हिसार । चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के BSC एग्रीकल्चर व मत्स्य के चार वर्षीय कोर्स और BSC एग्रीकल्चर के छह वर्षीय व होम साइंस के चार वर्षीय कोर्स की 24 और 31 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई थी. इन सभी प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम 9 नवंबर को जारी किए जाएंगे.
इतने परीक्षार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा और इतने रहे अनुपस्थित
यह जानकारी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ० BR कंबोज ने दी. उन्होंने बताया है कि BSC एग्रीकल्चर व BSC मत्स्य के चार वर्षीय कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए 12,018 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया था. इन आयोजित प्रवेश परीक्षा में 6143 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि 5875 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे. वहीं BSC एग्रीकल्चर के छह वर्षीय व होम साइंस के चार वर्षीय कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए 5291 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया था. इन आयोजित प्रवेश परीक्षा में 3424 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि 1867 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे.
HAU कैंपस के अतिरिक्त कृषि कॉलेज बावल और कैथल में भी होंगे एडमिशन
परीक्षा नियंत्रक डॉ० SK पाहुजा ने यह जानकारी दी है.
BSC एग्रीकल्चर के छह वर्षीय कोर्स
BSC एग्रीकल्चर के 6 वर्षीय कोर्स के लिए 50 सीटें तय की गई हैं. BSC एग्रीकल्चर के छह वर्षीय कोर्स के लिए निर्धारित की गई 50 सीटों पर HAU कैम्पस में एडमिशन के बाद उन्हें कृषि महाविद्यालय बावल में सीटें अलॉट की जाएंगी.
BSC होम साइंस के चार वर्षीय कोर्स
BSC होम साइंस में कम्यूनिटी साइंस के चार वर्षीय कोर्स के लिए 80 सीटें निर्धारित की गई हैं. BSC होम साइंस में कम्यूनिटी साइंस के चार वर्षीय कोर्स के लिए HAU कैंपस में ही सीटें अलॉट की जाएंगी.
BSC एग्रीकल्चर के चार वर्षीय कोर्स
BSC एग्रीकल्चर के चार वर्षीय कोर्स के लिए 155 सीटें निर्धारित की गई हैं. BSC एग्रीकल्चर के चार वर्षीय कोर्स के लिए 105 सीटें HAU कैंपस में, 25 सीटें कृषि महाविद्यालय बावल में व 25 सीटें कृषि महाविद्यालय कौल (कैथल) में अलॉट की जाएंगी.
BSC मत्स्य के चार वर्षीय कोर्स
BSC मत्स्य के चार वर्षीय कोर्स के लिए 20 सीटें HAU कैंपस के लिए निर्धारित की गई हैं.