जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं बच्चों का एडमिशन, इस तारीख से पहले करें आवेदन

हिसार | अगर आप भी चाहते है कि आपका बच्चा जवाहर नवोदय स्कूल (JNV) में पढ़े, तो आपके पास एक अच्छा मौका है. जवाहर नवोदय विद्यालय पावड़ा की कक्षा 9 व 11 में खाली सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 30 अक्टूबर 2024 से बढ़ाकर 19 नवंबर 2024 कर दी गई है. प्राचार्य मनोज भटनागर ने जानकारी दी कि सत्र 2025- 26 में कक्षा 9 व 11 में खाली सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में छाया घना कोहरा, 50 मीटर तक सिमटी विजिबिलिटी; इस दिन से शुरू होगी कड़ाके की ठंड

JNV Jawahar Navodaya Vidyalayajnv

सत्र 2024- 25 में कक्षा 10 में पढ़ाई कर रहें विद्यार्थी कक्षा 11 के लिए व कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी कक्षा 9 के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन विद्यार्थियों का जन्म 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच में हुआ है, वे कक्षा 11 के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, जिनका जन्म 1 मई 2010 व 31 जुलाई 2012 (दोनों तिथि सम्मिलित) के बीच में हुआ है वे कक्षा 9 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Indian Red Cross Society Jobs: चंडीगढ़ में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, फटाफट चेक करें योग्यता

19 नवंबर तक कर सकते है आवेदन

दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी हिसार जिले के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए. आवेदन करने की लास्ट डेट 19 नवंबर 2024 है. दोनों ही कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2025 को होगा. ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स आवेदन करना चाहते है वह अपने आवेदन भेज सकते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit