हिसार । इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने अपने जुलाई सत्र के एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब विद्यार्थी 15 नवंबर 2020 तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. IGNOU अध्ययन केंद्र, गवर्नमेंट कॉलेज, हिसार के समन्वयक डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि हिसार के गवर्नमेंट कॉलेज में स्थित IGNOU यूनिवर्सिटी का अध्ययन केंद्र “क्षेत्रीय केंद्र करनाल” के अंडर में पूरे हरियाणा राज्य का सबसे अधिक विद्यार्थियों की संख्या वाला अध्ययन केंद्र है.
IGNOU के इस अध्ययन केंद्र में विभिन्न कोर्सों में करीबन 13500 विद्यार्थियों के दाखिले हैं. समन्वयक डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि IGNOU यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाएं हर साल जून और दिसंबर के महीने में होती हैं. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाओं के समय में कुछ बदलाव किए गए हैं.
अब फरवरी के प्रथम सप्ताह से शुरू होंगी दिसम्बर में होनी वाली परीक्षाएं
डॉ० भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिसम्बर के महीने में होने वाली परीक्षाएं अब फरवरी के प्रथम सप्ताह में आरम्भ हो जाएगी. इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 तय की गई है.
विद्यार्थी असाईमेंट भी 15 दिसम्बर तक गवर्नमेंट कॉलेज में जमा करवा सकते हैं. साथ ही विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट व क्षेत्रीय कार्य जॉर्नल भी 15 दिसम्बर तक IGNOU नई दिल्ली भेज सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!