आईटीआई में दाखिला के इच्छुक विद्यार्थी 16 नवंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

• 16 नवंबर तक का मौका आईटीआई में आवेदन करने का मौका सभी इच्छुक विद्यार्थियो को दिया जा रहा है.

• राहत की खबर यहीं है, कि अब ऑनलाइन माध्यम से दाखिला ले सकते हैं, एक बार फिर से खोला जाएगा पोर्टल.

गुरुग्राम | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानि आईटीआई में आवेदन के लिए एक बार फिर से पोर्टल को खोल दिया गया है. जो विद्यार्थी दाखिले के लिए किसी भी निजी कारण से आवेदक नहीं कर पाए थे, उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है. महरौली रोड स्थित जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य गीता आर सिंह जी ने संवादाताओं से की गई अपनी बातचीत में बताया कि आईटीआई में दाखिले लेने के इच्छुक विद्यार्थी पांच से सोलह नवंबर तक कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट यानि www.itiharyana.gov.in के होम पेज पर पहुंचकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिन विद्यार्थियों ने सात सितंबर से चार अक्टूबर तक पहले से ही आवेदन किया हुआ है, उन्हें एक बार फिर से दोबारा से आवेदन करने की कोई आवशयकता नहीं है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ITI Haryana

एक बार फिर से खोला जाएगा पोर्टल

गीता आर सिंह जी ने कहा कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने चौथे और पांचवे चरण की काउंसलिंग को लेकर पहले ही सूचि जारी कर दी थी. छह से सोलह नवंबर तक चौथे चरण की काउंसलिंग को पूर्ण रूप आयोजित करवाया जाएगा. इसके अलावा 17 से 26 नवंबर तक पांचवे चरण की काउंसलिंग हो सकती है. जो भी विद्यार्थी अब दोबारा पोर्टल खुलने के पश्चात् आवेदन करेंगे, उन सभी को पांचवे चरण की काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ट्रेड बदलने का सुनहरा मौका

विभाग के दाखिला संबंधी जारी किए गए शेड्यूल के हिसाब से छह नवंबर को पोर्टल पर तीन मेरिट लिस्ट के बाद बची हुईं खाली सीटों का डेटा अपलोड किया जाएगा. इसके पश्चात् तीसरी मेरिट लिस्ट में चयनित किए गए विद्यार्थियों को आठ नवंबर तक अपनी ट्रेड बदलने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करवाया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

जानें कैसे और कब जारी होगी लिस्ट

10 नवंबर को चौथे चरण के तहत मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. लिस्ट में चयनित हुए विद्यार्थियों के अपने असली दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य 12 नवंबर तक पूर्ण करके उन्हे जमा करना पड़ सकता है. 14 नवंबर तक विद्यार्थियों को दाखिला फीस अवश्य ही आनलाइन जमा करवानी है. 16 नवंबर तक विद्यार्थियों की सीट निश्चीत करने के कार्य को अंतिम चरण तक पहुंचाया जा सकता हैं. इसके बाद अंत में खाली बची सीटों पर पांचवे चरण की काउंसलिंग शुरू की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit