लॉकडाउन के कारण पिछले कई महीने से हरियाणा में आईटीआई. प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र. जन शिक्षण संस्थान और राष्ट्रीय कौशल विकास केंद्र बंद पड़े हैं लेकिन अब सरकार केंद्र सरकार ने इन्हें खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. जी हां अब हरियाणा के साथ पूरे देश भर में ही आईटीआई, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र, जन शिक्षण संस्थान और कौशल विकास केंद्र 21 सितंबर से खोल दिए जाएंगे.
आपको बता दें केंद्रीय वित्त कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों के प्रधान सचिव को इसके लिए एक विशेष दिशा निर्देश भेज दिए हैं. राज्यों को गृह व स्वास्थ्य मंत्रालय की एसओपी का पालन करना होगा. आपको बता दें गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए दिशा निर्देश के अनुसार अब 15 हजार आईटीआई में 21 सितंबर से नवंबर तक कोर्स में प्रैक्टिकल और थ्योरी पूरी करवाई जाएंगी.
बता दें आईटीआई में हालत ठीक होने पर नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आईटीआई में पूरे देश भर में 26 लाख से ज्यादा विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. इसलिए आईटीआई में कोरोना महामारी से बचाव बहुत ही आवश्यक है.
इसके लिए कि गृह मंत्रालय ने 30 सीटों में क्लासरूम चलाने वह प्रशिक्षण लैब में भी 30 छात्रों की बजाय 10 छात्रों को बैठने की अनुमति दी है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के माध्यम से सभी 15 हजार आईटीआई को सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि किसी के कैंपस में कोरोना क्वारंटाइन केंद्र बने हुए हैं तो वह किसी अन्य स्थान पर बिना देरी व् बिना अन्य फीस के लिए पढ़ाई आसानी से शुरू करवा सकते हैं l
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!