चंडीगढ़ | कोरोना संक्रमण में सबसे ज्यादा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ा है क्योंकि इसके चलते वह काफी दिनों से स्कूली शिक्षा से नदारद हैं. साथ ही, अभिभावकों को भी इस दौरान काफी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते कुछ छात्रों ने तो अपना दाखिला तक नहीं करवाया है. ऐसे छात्रों के लिए हरियाणा सरकार एक राहत भरी खबर लेकर आई है क्योंकि सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में होने वाली एडमिशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है, जिससे वंचित रह गए छात्र अब अपना दाखिला अगली कक्षा में करवा सकते हैं.
अब नए सिरे से निर्धारित दाखिला प्रक्रिया कार्यक्रम के अनुसार 9वीं व 11वीं के छात्र 31 दिसम्बर तक अपना दाखिला करवा सकते हैं जबकि 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए दाखिले की अंतिम तिथि 31 अक्टुबर निर्धारित की गई है. इसके अलावा, अगर छात्र अपना चयनित विषय बदलने की सोच रहे हैं तो उसका मौका भी शिक्षा विभाग द्वारा दिया जा रहा है जिसके लिए छात्र को एमआईएस पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!