चंडीगढ़ | हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जिन्होंने अब तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है, तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. गौरतलब है कि इस बार हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मार कर राज्य का नाम रोशन किया है.
लेकिन, हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा का पास प्रतिशत 87% रहा है. जाहिर है ऐसे छात्रों की संख्या बहुत है जिन्होंने परीक्षा में कम अंक प्राप्त किए है. हालांकि, इन छात्रों को परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि अगर आप अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं तो आप हरियाणा बोर्ड द्वारा दिए गए कई ऑप्शंस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या है बोर्ड द्वारा दिए गए ऑप्शंस
जाहिर है हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 12वीं कक्षा की परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए बोर्ड कंपार्टमेंट/ रीवैल्यूएशन/ रीचेकिंग का पेपर आयोजित करवाता है. रीवैल्यूएशन और रीचेकिंग आप्शन का इस्तेमाल तभी करे जब आपको लगता हो कि मेरा पेपर गलत चेक हुआ है. बस यह ध्यान रहे कि रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद ही इनके फॉर्म निकल जाते है जोकि लगभग 10 से 15 दिनों तक लाइव रहते है. बता दें कि इसके लिए हरियाणा बोर्ड एक नया नोटिफिकेशन जारी करेगा. जिसे आप हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!