किताबों में अब इंडिया की जगह दिखेगा ‘भारत’, NCERT पैनल ने की सिफारिश; होगा ऐतिहासिक बदलाव

नई दिल्ली | राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की किताबों में एक नया ऐतिहासिक बदलाव होने वाला है. इस बदलाव के बाद अब स्टूडेंट्स को किताबों में इंडिया की जगह ‘भारत’ शब्द पढ़ाया जाएगा. एनसीईआरटी पैनल के सदस्यों में से एक सीआई इस्साक के मुताबिक, नई एनसीईआरटी किताबों के नाम में बदलाव होगा. यह प्रस्ताव कुछ महीने पहले रखा गया था और अब इसे स्वीकार कर लिया गया है. NCERT पैनल के मंजूरी के बाद ये सारी नई किताबों में भारत नाम लागू होगा. इसाक ने बताया कि एनसीईआरटी समिति ने बुक्स में प्राचीन इतिहास के स्थान पर क्लासिकल हिस्ट्री शुरू करने की सिफारिश की.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

Books

NCERT की ओर से यह सिफारिश उस वक्त पर की गई है जब सियासी गलियारों में इंडिया बनाम भारत का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस पैनल ने नाम बदलने के अलावा किताबों में हिंदू राजाओं की जीत की शौर्य गाथा पढ़ाने की मंजूरी देने का भी प्रस्ताव भेजा है.

बता दें कि देश की राजनीति में यह विवाद उस समय खड़ा हो गया था जब भारत के राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए G-20 शिखर सम्मेलन के भोज आमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा हुआ नजर आया था. इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इसके बाद, कई मर्तबा सार्वजनिक मंचों पर भी इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ नजर आया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कई कार्यक्रमों में उनके नेम प्लेट पर ‘प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ लिखा हुआ देखा जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit