नई दिल्ली | नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. जारी की गई डेट शीट के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 22 जनवरी 2021 से आरंभ होने जा रही हैं. NIOS की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थी ऑफिशल वेबसाइट https://www.nios.ac.in/ पर जाकर डेट शीट को डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा से एक महीने पहले आएंगे एडमिट कार्ड
NIOS 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम्स के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से एक महीने पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nios.ac.in/ पर जारी करेगा. NIOS 10वीं और 12वीं 2021 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे लगातार NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nios.ac.in/ पर अपनी नजरें बनाए रखें और हर सूचना से अपडेट रहें.
डेट शीट डाउनलोड करने के स्टेप्स
NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट से डेटशीट को डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स इस प्रकार हैं:-
- NIOS डेट शीट डाउनलोड करने के लिए गुजराती सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nios.ac.in/ पर जाएं.
- वेबसाइट पर जाकर डेट शीट लिंक पर क्लिक करें.
- 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी संबंधित डेटशीट को डाउनलोड कर ले.
- सभी विद्यार्थी डेट शीट की एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रखें और इसी डेट शीट के अनुसार अपने सभी सब्जेक्ट की तैयारियां करें.