अब हरियाणा का हर बच्चा होगा शिक्षित, ड्राप आउट विद्यार्थियों के लिए खोले जाएंगे विशेष केंद्र

चंडीगढ़ | हरियाणा में चलाए गए समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों से आउट आफ स्कूल और ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. दरअसल, सरकारी स्कूलों से ड्राप आउट विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए विशेष केंद्र खोले जाएंगे. जिसके अंतर्गत सिरसा जिले में 16 विशेष केंद्रों खुले जाएंगे और उसमें 399 बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया जाएगा. इस विशेष केंद्रों में आउट आफ स्कूल और ड्राप आउट बच्चों का नामांकन कराकर उन्हें शिक्षित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

STUDENT WITH MOBILE

ईंट भट्ठा पर काम करने वाले बच्चे भी होंगे शिक्षित

पहले चरण में आउट आफ स्कूल और ड्राप आउट बच्चों को शिक्षित किया जाएगा. वहीं, दूसरे चरण की शुरूआत में ईंट-भट्ठा, खादानों में काम करने वाले बच्चों का चिन्हित कर उनका नामांकन कराया जाएगा.

जिसमें उनकी उम्र के मुताबिक कक्षाओं में उन्हें प्रवेश दिलाया जाएगा. इस योजना के तहत बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षा स्वयंसेवक कार्य करेंगे. एक ग्रुप बनाकर बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

इस योजना में बच्चों क्या – क्या मिलेंगे लाभ

  • इस योजना के तहत बच्चों को पुस्तकों से लेकर मिड डे मील, बैग व स्टेशनरी व अन्य सभी सामग्री निशुल्क दी जाएगी.
  • सप्ताह में एक दिन बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit