चंडीगढ़ | हरियाणा शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को अब सप्ताह में एक बार यानी महीने में कम- से- कम 4 बार स्कूलों का दौरा कर निरीक्षण करना होगा. निरीक्षण के दौरान शिक्षा अधिकारी अध्यापकों की उपस्थिति व अनुपस्थिति को जरूर देखेंगे. ऐसे में अगर कोई शिक्षक बिना कारण दिए अनुपस्थित पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर आदेश दिया है. साथ ही, कहा गया है कि शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के लिए जाएंगे तो उसकी जानकारी तथा स्कूल में एंट्री करने की फोटो टीम के साथ विभाग के लिंक पर अपलोड कर निदेशालय भेजेंगे.
निदेशालय ने आदेश जारी कर बताया कि जिले के जिन स्कूलों में कमियां हैं उन्हें विभाग की ओर से दुरुस्त किया जाएगा. साथ ही, जिन स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट कम आया है उन्हें पत्र जारी कर रिजल्ट बढ़ाने के निर्देश दिए जाएंगे और उन कक्षाओं के रिजल्ट को चैलेंज के रूप में मानकर शिक्षकों की ओर से अधिक कार्य किया जाएगा.
निदेशालय ने डीईओ, डीईईओ, बीईओ व अन्य अधिकारियों को आदेश दिया है कि निरीक्षण के दौरान कोई भी शिक्षक स्कूलों में गैर हाजिर मिलता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए तथा नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाए.
अभिभावकों से साधा जाएगा संपर्क
शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश में कहा गया है कि जो विद्यार्थी पढ़ाई करने में कमजोर हैं उनके शिक्षक अभिभावकों से बात करेंगे. इसके साथ ही, अध्यापक पूछेंगे कि विद्यार्थी घर पर कितने घंटे पढ़ता है, किस समय खेलता है तथा किस समय सोता है. इसकी सारी रिपोर्ट लेंगे और फिर उसी हिसाब से विद्यार्थियों को शिक्षक गाइड करेंगे ताकि कमजोर विद्यार्थियों का भी परीक्षा परिणाम बेहतर किया जा सके.
विद्यार्थियों को टैबलेट का अधिक इस्तेमाल करवाएंगे शिक्षक
निदेशालय की ओर से आदेश में कहा गया है कि अब शिक्षक विद्यार्थियों से टैबलेट का अधिक- से- अधिक उपयोग कराएंगे ताकि उनके सीखने की क्षमता विकसित हो सके. शिक्षक भी टैबलेट पर अब और अधिक परियोजना कार्य डालेंगे जिससे विद्यार्थियों को पढ़ने में सुविधा मिल सकेगी.
शानदार प्रदर्शन वाले स्कूलों का फॉर्मूला जानेंगे प्राचार्य
विद्यालयों के प्राचार्य भी शानदार प्रदर्शन करने वाले स्कूलों का दौरा करेंगे. वहां की अच्छाईयों को अपने स्कूल में लागू करेंगे. इसके लिए प्राचार्य समय- समय पर दूसरे स्कूलों में जाते रहेंगे और वहां के स्कूल मैनेजमेंट से लेकर शिक्षकों की ओर से विद्यार्थियों के पढाने के तरीके का अध्ययन करेंगे. अपनी स्कूल के अध्यापकों को लाकर बताएंगे.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेंगे स्कूल
इसके साथ ही स्कूलों को भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए आदेश दिए हैं. स्कूल मुखियों के लिए आदेश में कहा गया है कि वे सोशल मीडिया पर स्कूल को अपडेट रखेंगे तथा स्कूल के अंदर होने वाली अच्छी तथा पॉजीटिव गतिविधियों को समय- समय पर सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहेंगे.
शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास: DMS
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!निदेशालय की ओर से कुछ नए आदेश जारी किए गए हैं जिन्हें लागू करने की तैयारी की जा रही है. अब शिक्षा अधिकारियों को सप्ताह में 1 बार एक स्कूल का दौरा कर निरीक्षण करना होगा ताकि शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाया जा सके- डॉ. अशोक कुमार नामवाल, जिला गणित विशेषज्ञ, रेवाड़ी