चंडीगढ़ | लम्बे वक़्त से परीक्षार्थी हरियाणा CET के इंतज़ार में थे. अब हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड से जुडी जानकारी सामने आई है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission, HSSC) एचएसएससी द्वारा जल्द ही हरियाणा CET एडमिट कार्ड जारी करने की उम्मीद है. यदि आधिकारिक शेड्यूल की बात करें तो CET प्रवेश पत्र परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले जारी होने थे लेकिन अब परीक्षा में बेहद कम समय बचा है तो संभावना जताई जा रही है कि जल्द एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए जाएंगे. हरियाणा सीईटी प्रवेश पत्र जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार डाउनलोड लिंक में उल्लिखित अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे.
17 जिलों में होगी परीक्षा
बता दें कि स्टेट कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट या हरियाणा सीईटी परीक्षा का आयोजन ग्रुप सी और डी रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जाता है. हरियाणा कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन 5 और 6 नवंबर, 2022 को किया जाएगा. यह एग्जाम दो शिफ्ट में होगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में संचालित की जाएगी. एग्जाम में 11 लाख (11,36,874) से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. हरियाणा कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन राज्य के 17 जिलों में किया जाएगा. हरियाणा सीईटी परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. सीईटी परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) का समय मिलेगा.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आयोग को आधिकारिक वेबसाइट https://www.hssc.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद, होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा. अब अपना विवरण दर्ज करना होगा. अब सीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. इसके बाद, प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. अभ्यर्थी उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!