सिरसा । कॉलेजों में दाखिले के लिए उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा आज से प्रक्रिया शुरू की जानी थी, कॉलेजों में दाखिले के लिए विभाग का पोर्टल नहीं खुला है. बता दें कि राजकीय गर्ल्स कॉलेज व राजकीय नेशनल कॉलेज में आवेदन के लिए विद्यार्थी पहुंच रहे हैं. विद्यार्थी आवेदन करने के लिए पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे हैं. स्नातक कक्षाओं में दाखिला के लिए 26 अगस्त से पोर्टल खुलेगा.
कॉलेजो में आवेदन के लिए नहीं खुला पोर्टल
वही उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी किया हुआ है. जिसके तहत 26 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुला रहेगा. इसके बाद 18 अगस्त से 28 अगस्त तक ऑनलाइन दस्तावेजों की जांच की जाएगी. 2 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. पहली सूची में दाखिला मिलने वाले विद्यार्थियों को 2 से 6 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी. वही इसके बाद 8 सितंबर को दूसरी मेरिट जारी की जाएगी. दूसरी लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 8 सितंबर से 11 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी. वही कॉलेजों में रिक्त सीटों के लिए 13 सितंबर को पोर्टल खुलेगा.
राजकीय गर्ल्स कॉलेज व राजकीय महिला कॉलेज में आवेदन के लिए स्पेशल काउंटर लगाए गए है, ताकि विद्यार्थियों को आवेदन करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. स्नातक स्तर में दाखिले के लिए विद्यार्थी 5 कॉलेजों में आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद दाखिला मिलने पर तुरंत फीस जमा करवानी होगी. अगर विद्यार्थी समय पर फीस जमा नहीं करवाते हैं तो ऐसे में विद्यार्थी का दाखिला रद्द माना जाएगा. साथ ही ऐसे विद्यार्थी का नाम दूसरी लिस्ट में भी शामिल नहीं किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!