नई दिल्ली। शैक्षणिक सत्र 2021 के 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने अभी से ही तैयारियां करनी आरंभ कर दी है. बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सभी विद्यालयों से कक्षाओं की संख्या व उन में बैठने की व्यवस्थाओं का ब्यौरा मांगा गया है.
वर्ष 2021 की परीक्षाओं में कोरोना से पूर्ण सुरक्षा
CBSE बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए अभी से ही अगले शैक्षणिक सत्र की बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियां आरंभ कर दी गई है. इसके अंतर्गत विद्यालयों में कक्षाओं की संख्याओं की जानकारी ली जा रही है ताकि इसके हिसाब से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा सके.
सोशल डिस्टेनसिंग को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2021 में परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. CBSE ने सभी विद्यालयों को गूगल मैप के साथ जोड़ने का कार्य भी आरंभ कर दिया है. यह इसलिए किया जा रहा है ताकि सभी छात्र गूगल मैप की सहायता से बिना किसी परेशानी के परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सके.
बिना आधार व फोन नंबर के डाउनलोड होगा सर्टिफिकेट
CBSE बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए एक बहुत ही सुविधाजनक सिस्टम बनाया है. अब छात्र चेहरा दिखाने मात्र से ही सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे. सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को किसी भी प्रकार के दस्तावेज या पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होगी. यह सब कुछ डिजीलॉकर में आरंभ किए गए नए बदलाव से संभव हो सका है. वास्तव में, डिजिटल दस्तावेजों को आसानी से डाउनलोड करने के लिए CBSE द्वारा फेस रिकॉग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.
अब छात्र सिर्फ अपना चेहरा दिखा कर, बिना किसी आधार नंबर और मोबाइल नंबर के अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे. इस प्रक्रिया के अंतर्गत सभी छात्रों की डिजिटल इमेज डिजिलॉकर में पहले से ही सेव रहेगी. जैसे ही एडमिट कार्ड की फोटो से चेहरे का मिलान होगा, वैसे ही डिजिलॉकर खुल जाएगा और विद्यार्थी आसानी से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!