करनाल । निजी स्कूल संचालक फीस मे अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगे. बता दें कि प्रदेश सरकार इस पर नियम बनाने जा रही है. करनाल में कष्ट निवारण समिति मे शिक्षा मंत्री कवरपाल गुर्जर पहुंचे. मीटिंग के बाद उन्होंने खुलासा किया कि जल्द ही फीस को लेकर नियम तय किए जाएंगे. एक निश्चित राशि फिक्स कर दी जाएगी, इसके बाद स्कूल प्रशासन आठ से 10 % से ज्यादा फीस नहीं बढ़ा पाएंगे.
12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई से पहले किया जाएगा घोषित
वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई से पहले घोषित किया जाएगा. फार्मूले के आधार पर बच्चों को नंबर दिए जाएंगे. वही सुप्रीम कोर्ट ने भी सभी बोर्ड कोई का 31 जुलाई से पहले 12 वी के नतीजे घोषित करने का आदेश दिया है. बच्चों को दसवीं की परीक्षा में नंबरों के आधार पर 30% अंक मिले, वहीं 11वीं की परीक्षा में नंबरों के आधार पर 10% और बाकी के 60% नंबर इंटरनल एसेसमेंट व प्रैक्टिकल के आधार पर दिए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!