दिल्ली- NCR में 5वीं तक के स्कूलों को लेकर नया अपडेट, जानें कैसे होगी पढ़ाई

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में प्रदुषण से हालात फिर बिगड़ने लगे हैं. बढ़ रहे प्रदुषण को देखते हुए CAQM ने सोमवार को दिल्ली- NCR में GRAP का तीसरा चरण लागू कर दिया है. इसी के साथ मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर में 5वीं तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में चलेंगे. दिल्ली सरकार ने छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. वहीं, कुछ शहरों में स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली वालों को अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, आगे और बिगड़ेगा मौसम; 2 दिन का येलो अलर्ट

Winter Cold compressed

हाईब्रिड मोड में संचालित होंगे स्कूल

GRAP का तीसरा चरण लागू होने के साथ ही दिल्ली- एनसीआर के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में कक्षा पांचवीं तक के बच्चों के लिए यह व्यवस्था अनिवार्य है. एनसीआर के अन्य इलाकों में भी राज्य सरकारें इस मॉडल पर विचार कर सकती हैं. ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प छात्रों और उनके अभिभावकों के पास होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 'आप' ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, 20 नए चेहरों पर चला दांव; इनका कटा पत्ता

CAQM के अनुसार दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में विद्यालयों को अनिवार्य रूप से GRAP-3 के तहत पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित करानी होगी.

दिल्ली सरकार ने लिया ये फैसला

GRAP 3 लागू होने के बाद दिल्ली सरकार ने सभी पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने का फैसला किया है. यानि अगर बच्चों के परिजन चाहें, तो उन्हें स्कूल भेजें या फिर घर से ऑनलाइन क्लासें कराएं. इसके अलावा, नोएडा में अब सुबह 9 बजे से कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. यह आदेश नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के लिए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit