हरियाणा के कॉलेजों में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी, 12 से 16 अगस्त के बीच होंगे ऑनलाइन आवेदन

चंडीगढ़ | सीबीएसई और स्टेट बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब कॉलेज और विश्वविद्यालयों में आगामी सत्र में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा भी जुलाई महीने के अंत में दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया था अब प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

JOB

हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से बीते दिन शनिवार 31 जुलाई को कालेजों में दाखिलों का शेड्यूल जारी कर दिया. जारी सूचना के मुताबिक, इस बार भी कॉलेजों में विद्यार्थियों का एडमिशन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ही किया जाएगा. इसके लिए एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. विद्यार्थी 12 अगस्त से 20 अगस्त के बीच आवेदन कर सकते हैं यानी इस बार कोविड-19 संक्रमण के चलते हुई देरी के कारण विद्यार्थियों को आवेदन का केवल एक सप्ताह समय दिया गया है. इसके बाद कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों के दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन कर एडमिशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल

कॉलेजों में एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं में 12 से 20 अगस्त तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. 13 से 22 अगस्त तक आनलाइन डाक्यूमेंट की वेरिफिकेशन की जाएगी. पहली मेरिट लिस्ट 23 व 24 अगस्त को तैयार की जाएगी और 25 अगस्त पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. 25 से 28 अगस्त तक पहली लिस्ट में आने वाले छात्र फीस जमा करा सकेंगे. 29 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को जारी की जाएगी और इसमें आने वाले विद्यार्थी 30 व 31 अगस्त को फीस जमा करवा सकेंगे. बाकी बची सीटों के लिए एक सितंबर को एडमिशन पोर्टल दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए खोला जाएगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन प्रतिलिपि
  • विद्यार्थी के हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतिलिपि
  • दसवीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए जरूरी)
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • एनसीसी/एनएसएस/खेल प्रमाण पत्र (जहां भी लागू हो)
  • हरियाणा प्रमाणिक निवास प्रमाण पत्र (डोमिसाइल)
  • ईडब्ल्यूएस या एससी/बीसी छात्रवृत्ति के लाभ का दावा करने के लिए आय प्रमाण पत्र
  • आरक्षित श्रेणी प्रमाण पत्र
  • गैप ईयर होने पर एफिडेविट
यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि अगर किसी विद्यार्थी के एडमिशन फॉर्म या दस्तावेज को अस्वीकृत किया जाता है तो विद्यार्थी के दिए गए नंबर पर ऑटोमेटिक मैसेज आएगा और इसके 24 घंटे के भीतर विद्यार्थी को त्रुटि को दूर कर दस्तावेज को दोबारा अपलोड करना होगा. एडमिशन के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थी कॉलेजों द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के जरिए भी अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit