सितंबर महीने में लगभग 7 दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां देखिए छुट्टियों की लिस्ट

चंडीगढ़, School Holidays in Haryana | साल का नौवां महीना यानी सितंबर महीना शुरू हो चुका है. पिछला महीना त्योहारों भरा जिसमें काफी छुट्टियां हुई. बच्चे हो या बड़े हर किसी को छुट्टी का इंतजार रहता है. छुट्टी के दौरान सभी बच्चे मौज करते हैं, बड़े कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सितंबर महीने में कितने दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सितंबर महीने में कितनी छुट्टियां रहने वाली है, तो हमारी यह खबर जरूर देखें.

यह भी पढ़े -  त्योहारी सीजन पर अच्छी खबर: धर्मशाला- चंडीगढ़ के लिए अब 6 दिन उड़ान भरेगी हवाई जहाज, जानें क्या होगा किराया

School Holiday

14 और 15 को रहेगी छुट्टी

अगस्त महीना समाप्त हो चुका है और सितंबर महीने के दो दिन जा चुके हैं. ऐसे में अगर सितंबर महीने में पड़ने वाली छुट्टियों के बारे में बात करें तो पहली छुट्टी 1 तारीख से हो ही रही थी. ऐसा इसलिए क्योंकि 1 तारीख को रविवार था. उसके बाद, अगली छुट्टी 8 सितंबर को होगी. 8 सितंबर को भी रविवार होने वाला है जिसके चलते स्कूल बंद रहेंगे. इसके बाद, 14 और 15 कों दूसरे शनिवार और रविवार के चलते 2 दिनों तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी.

यह भी पढ़े -  कांग्रेस आलाकमान के आदेशों से पहले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा विस में शुरू में ही दिखाए गर्म तेवर

हरियाणा में लगभग 7 दिन रहेगी स्कूलों की छुट्टी

फिर से लगातार 2 छुट्टियां होंगी. इनमें 22 और 23 सितंबर शामिल है. 22 सितंबर को रविवार होने वाला है, जबकि 23 सितंबर को हरियाणा शहीदी दिवस है. ऐसे में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर 23 सितंबर को भी स्कूलों में छुट्टियां रहेगी. इसके बाद, 29 सितंबर की छुट्टी रहेगी. 29 सितंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी. इस प्रकार हरियाणा में लगभग 7 दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit