हरियाणा में 1 अक्टूबर से खुलेंगे पहली से तीसरी कक्षा के स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य में कोरोना के अच्छे होते हालातों के बीच सरकार द्वारा प्राइमरी स्तर की कक्षाओं को खोलने का फैसला लिया गया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की सूचना देते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए.

KanwarPal Gurjar

हरियाणा सरकार ने एक अक्टूबर से पहली से तीसरी कक्षा शुरू करने का फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि अभी पहली से तीसरी कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने पर विचार किया जा रहा है. पहली अक्टूबर से इन कक्षाओं में नियमित पढ़ाई कराने की योजना है. गौरतलब है कि प्रदेश में एक सितंबर से चौथी और 5वीं कक्षा, 23 जुलाई से छठी से आठवीं तथा 17 जुलाई से 9वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए थे.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इन विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा जारी एसओपी की अनुपालना करते हुए कक्षाएं लगाई जाएंगी. इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार अपने माता-पिता की पूर्व-अनुमति के साथ स्कूल आने की अनुमति होगी.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में कोरोना के मामले अब काफी कम हो गए हैं. ऐसे में सरकार ने स्कूलों को खोल दिया है. हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है. खासकर बच्चों के लिए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होगा. सभी अध्यापकों को भी है निर्देश दिया गया है कि वह इस बात का ध्यान रखें कि सभी बच्चों द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है. कोरोना के नियमों का पालन न होने की स्थिति में स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit