चंडीगढ़ | हरियाणा से पिछले कई दिनों से बंद पड़े स्कूल को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूल खोलने के लिए जिला व खंड के अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं. इसके अलावा 22 सितंबर को स्कूल में बच्चों के सहमती पत्र की प्रक्रिया शुरू कर जाएगी.
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक सवाल के जबाव में बताया स्कूलों को 21 सितंबर से स्कूल खोलने के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन में निर्देश जारी किये है. कंटोनमेंट जोन से बाहर के स्कूल 21 सितंबर के बाद खोले जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग इस बारे में तैयारी कर रहा है. 22 सितंबर को 50 स्ट्रैंथ स्कूलों को खोल दिया जाएगा. स्कूलों में अब 2 गुने स्टाफ और 2 गुने भवनों की आवश्यकता पड़ेगी, इसके लिए विभाग पूरी तैयारी में लगा है.
उन्होंने बताया कि बच्चों को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही प्रकार की पढ़ाई करवाई जाएंगी. कोरोना संक्रमण के काल में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है. कुछ बच्चे पीछे भी रहे हैं, कुछ बच्चों ने इस वक्त में अच्छी पढ़ाई की है. पहले शिक्षा विभाग ने 22 सितंबर स्कूल खोलने के लिए जिला व खंड अधिकारियों को निर्देश जारी किए. जिसमें अभिभावकों की मर्जी के हिसाब से स्कूलों में नौवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं शुरु की जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!