हरियाणा: स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर, शिक्षा विभाग ने किया गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान

भिवानी | हरियाणा में भीषण गर्मी और हीट वेव से जूझ रहे स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. गर्मी के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश में 30 दिन तक सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.

school corona news

गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार सभी को रहता है. इस बार तो भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए बच्चों के साथ- साथ अभिभावक भी गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार कर रहे थे. शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आदेश के मुताबिक गर्मियों की छुट्टियां 1 जून से 30 जून तक रहेगी. शिक्षा बोर्ड के इस फैसले से बच्चों के साथ- साथ अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

घर पर टैब से होगी ऑनलाइन पढ़ाई

बता दें कि कोविड महामारी के चलते दो साल तक स्कूल बंद रहने से बड़े स्तर पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे आनलाइन पढ़ाई करेंगे. सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्र घर पर ही टैब से आनलाइन पढ़ाई करेंगे. इस बार टैब में स्टूडेंट ऐप और टीचर ऐप से पढ़ाई करवाई जाएगी ताकि बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकें. इस ऐप में पूरा डाटा रहेगा कि टीचर की ओर से कितना काम करवाया गया और छात्र ने कितना काम किया.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट में रहेगी पल-पल की रिपोर्ट

टीचरों और छात्रों की ओर से टैब को कितना उपयोग में लाया गया, इसकी पूरी जानकारी मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर में रहेगी. स्कूल इंचार्ज इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. इस रिकार्ड की पल- पल की जानकारी जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बोर्ड के अधिकारियों तक के पास रहेगी.

सोशल मीडिया पर उड़ी थी अफवाह

इससे पहले कल दिन भर सोशल मीडिया पर तेजी से अफवाह फैली थी कि शिक्षा विभाग द्वारा गर्मियों की छुट्टियां 23 मई से 30 जून तक रहेगी. लेकिन शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने इस अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया और जानकारी देते हुए बताया कि गर्मियों की छुट्टियां 1 जून से 30 जून तक रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit