हरियाणा में 1 जून से गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, इस बार नही लगेगी 9वी से 12वी तक की कक्षाएं

चंडीगढ़ | छुट्टियों का इंतजार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अक्सर रहता है. इन दिनों स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. हरियाणा सरकार ने गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा में एक जून से गर्मी की छुट्टियां हो जाएंगी. खास बात यह है कि इस बार गर्मी की छुट्टियों में किसी भी कक्षा को स्कूल में नही आना होगा. छुट्टियों में 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों की भी कक्षाएं नहीं लगेंगी. यह निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

School Holiday

विभाग ने नहीं जारी किया पत्र

बता दें कि अभी तक इस संबंध में कोई अधिकारिक पत्र नहीं जारी किया गया है लेकिन जल्द ही आने वाले दिनों में इसे लेकर पत्र भी जारी किया जाएगा. दरअसल, प्रदेश में कोरोना के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग गर्मी की छुट्टियों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं लगाने के आदेश जारी करता रहा है. इस दौरान शिक्षकों को भी बच्चों के साथ संपर्क में रहना पड़ता था.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

ये कक्षाएं ऑनलाइन लगाई जाती थी. चूंकि, अब कोरोना पूरी तरह से समाप्त हो चुका है इसलिए विभाग ने इस बार गर्मी की छुट्टियों में किसी भी कक्षा की कक्षाएं न लगाने का निर्णय लिया है. आदेश के बाद ही पता चलेगा क्लास लगेंगी या नहीं.

छठी से 12वीं कक्षा के बच्चों को दिया जाएगा होमवर्क

कुछ शिक्षक ऐसा सोच रहे हैं कि इस बार गर्मी की छुट्टियां 25 मई से हो जाएंगी. चूंकि, उन दिनों विभाग ने कुछ टीचरों की ट्रेनिंग भी रखी है. मगर उस ट्रेनिंग का छुट्टियों से कोई मतलब नहीं है. प्रदेश में गर्मी की छुट्टियां एक जून से ही शुरू होंगी. इस दौरान छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को होमवर्क दिया जाएगा ताकि वे छुट्टियों में होमवर्क कर सकें. गर्मी की छुट्टियों में किसी भी कक्षा की कक्षाएं लगाने का इरादा नहीं है. वहीं, बच्चे भी होमवर्क के जरिए अपनी पढ़ाई करते रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit