पंचकूला । कोरोना संक्रमण के चलते हरियाणा के स्कूलों में की गई गर्मियों की छुट्टियां आज समाप्त हो रही है. राज्य में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते स्कूलों में इस बार गर्मियों की छुट्टियां समय से पहले घोषित कर दी गई थी. अब स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होगी. बुधवार सुबह 9:30 बजे से पहली से बारहवीं कक्षा तक के स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी. हालांकि कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बावजूद भी कक्षाए ऑनलाइन लगेंगी और विधार्थियों को अवसर ऐप व एजुसेट के जरिए पढ़ना होगा. ऑफलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों को अभी इंतजार करना होगा.
अवसर ऐप व एजुसेट के जरिए होगी ऑनलाइन पढ़ाई
ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान हिंदी और इंग्लिश मीडियम के विधार्थियों को अलग-अलग माध्यम से शिक्षा दी जाएगी. इंग्लिश मीडियम के लिए स्वयं प्रभा के 12 चैनल रखें गए हैं. इस बार ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान खास बात यह रहेंगी कि शिक्षक प्रत्येक सप्ताह बच्चों के माता-पिता से फीडबैक लेंगे कि बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कितनी समझ आ रही है. बच्चों को ऑनलाइनपढ़ाई से जोड़ने के लिए वाट्स- एप पर एक लिंक भेजा जाएगा.
राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने स्पष्ट किया कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह काबू में नहीं आने तक स्कूलों को नहीं खोला जाएगा. हालांकि जिस तरह कोरोना संक्रमित केसों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है, उसे भांपते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी पहली जुलाई से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी में जुटे हैं. पहले चरण में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू की जाएगी और सब कुछ ठीक रहा तो बाद में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!