एजुकेशन डेस्क, Top University List | अक्सर 12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्रों के सामने बड़ी समस्या आ जाती है कि वह किस कोर्स को चुने और किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले. अपने आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से भी सलाह मशवरा करते हैं कि उनके लिए क्या सही रहेगा. अच्छी यूनिवर्सिटी से न केवल आपको अच्छा ज्ञान मिलेगा बल्कि नौकरी के लिए भी अच्छे मौके मिलेंगे. इस वजह से छात्र हमेशा किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में ही दाखिला लेना चाहते हैं.
इसलिए आज हम 5 ऐसी यूनिवर्सिटी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपने एडमिशन ले लिया तो आपको ज्ञान के साथ- साथ नौकरी के भी अच्छे अवसर मिलेंगे…
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)
दिल्ली यूनिवर्सिटी भी देश के टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल है. ये यूनिवर्सिटी दिल्ली में स्थित है. यहां टेक्नीकल एजुकेशन की पढ़ाई को काफ़ी अच्छा समझा जाता है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1922 में की गई थी. यहां भी कई ऐसे कोर्स हैं जिससे छात्र अच्छी नौकरी ले सकते हैं. देश के अलावा यहां कई विदेशी छात्र भी पढ़ने आते है. आपको बता दें कि यह ये एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है.
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU)
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी को काशी हिन्दू यूनिवर्सिटी भी कहा जाता है. मदन मोहन मालवीय ने इसकी स्थापना 1916 में की गई थी. पढ़ने के लिए युवाओं एंट्रेस टेस्ट देना पड़ता है. लिस्ट में नाम आने के बाद आप कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. यहाँ पर पढ़ाई भी अच्छी होती है. ये भी एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है. ये विश्वविद्यालय यूपी के वाराणसी जिले में है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (Indian Institute of Science) बैंगलोर
ये विश्वविद्यालय बैंगलोर में है. इस यूनिवर्सिटी को भी देश की बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से गिना जाता है. ये टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग रिसर्च के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. इस यूनिवर्सिटी में लगभग 40 विभाग हैं. यहां देश के हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. यहां भी कई ऐसे कोर्स हैं जो आपको बेहतरीन नौकरी दिलाने में सहायता करती है. यहां भी टेक्नोलॉजी, साइंस, डिजाइन आदि के क्षेत्र में कोर्स करने के लिए विदेशों से छात्र आते है.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI)
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की स्थापना 1920 में की गई थी. ये यूनिवर्सिटी भी दिल्ली में स्थित है. यहां से पढ़ने के बाद कई छात्र विदेशों में भी नौकरी कर रहे हैं. यह भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी है. यहां बहुत से ऐसे कोर्स हैं जो आपको एक बेहतरीन नौकरी दिलाते है.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी देश की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक हैं. इसे 1969 में स्थापित किया गया था. JNU को 2017 में राष्ट्रपति ने सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी का पुरस्कार दिया है. ये यूनिवर्सिटी केंद्र सरकार के अधीन आती है. ये यूनिवर्सिटी दिल्ली में है. यहां ऐसे कई कोर्स उपलब्ध कराती है, जिससे आपको अच्छी नौकरी मिलने में कोई समस्या ना हो. देश के कई बड़े नेता जैसे विदेश मंत्री एस.जयशंकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी यहां से डिग्री ले चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!