भिवानी । बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रांगण में अमृत महोत्सव आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए बोर्ड चैयरमेन डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा शुरू करने जा रहा हैं.शिक्षा बोर्ड 15 दिन में सभी परीक्षा के आयोजन की तैयारीयां पूरी कर लेगा. अब तक इस परीक्षा का आयोजन स्कूल स्तर पर ही किया जा रहा था . यहां तक कि आठवीं कक्षा तक किसी भी विधार्थी को फेल नहीं किया जाता था. इस बार बोर्ड ने आठवीं कक्षा की परीक्षा लेने का निर्णय लिया है.
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि आरटीई लागू होने के बाद बोर्ड द्वारा आठवीं कक्षा की परीक्षा लेनी बंद कर दी गई थी लेकिन इस बाद गवर्नर ने आरटीई में संशोधन किया है . इस संशोधन के बाद बोर्ड ने निर्णय लिया है कि आठवीं की परीक्षा इस बार बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बार बोर्ड के निर्णय के अनुसार स्कूलों की एफिलेशन लेने के लिए बोर्ड में आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. स्कूलों को आनलाइन सुविधा प्रदान की गई है.
बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने बच्चों को पौधारोपण अभियान से जोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने फैसला लिया है कि बोर्ड अब एक बच्चे से एक पौधा जरुर लगवाएगा. इसके लिए स्कूल के मुखिया को लिख कर भेजना होगा कि उनके स्कूल के बच्चों ने पौधारोपण किया है. उसके बाद ही बच्चे के इंटरनल नंबर लगाकर बोर्ड भेजेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!