UGC दे रहा है विद्यार्थियों के लिए यह स्कॉलरशिप, 20 तक करें आवेदन

चंडीगढ़ । यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर आ रही है. जो भी विद्यार्थी किसी भी कारण से यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन UGC की तरफ से जारी की गई विभिन्न स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने से वंचित रह गए थे अब वह विद्यार्थी भी स्कॉलरशिप के लिए 20 जनवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. छात्रों के हित में UGC ने बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है ताकि कोई भी विद्यार्थी लाभ लेने से वंचित ना रह जाए.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

Scholarship

UGC की ओर से चलाई जाती हैं ये स्कालरशिप स्कीम

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की तरफ से लड़कियों की हायर एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए इंदिरा गांधी पीजी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना चलाई जा रही है. इसमें केवल वह छात्राएं ही अप्लाई कर सकती है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. इसके अतिरिक्त नॉर्थ ईस्टर्न रीजन के लिए ईशान उदय स्पेशल स्कीम, यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर के लिए भी पीजी स्कॉलरशिप, अनुसूचित जाति या जनजाति के उम्मीदवारों के लिए प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के लिए पीजी स्कॉलरशिप दी जाती है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन UGC के अधिकारियों के अनुसार जो छात्र वर्ष 2020- 21 के लिए अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं या पुराने आवेदनों को रिन्यू नहीं कर पाए हैं अब वह विद्यार्थी भी 20 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन UGC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

छात्राओं ने की UGC की प्रशंसा

आवेदन में पाई गई त्रुटियों को दूर कर फिर से जमा करवाने के साथ-साथ संस्थान में एप्लीकेशन के सत्यापन की तारीख 5 फरवरी तय की गई है. छात्रा श्रेया, कविता, सुनैना और अमनदीप कौर ने कहा है कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन UGC ने विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाया है. UGC द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है. UGC की इस पहल से छात्राओं को आगे बढ़ने में बहुत सहायता मिलेगी. इससे छात्राओं को प्रोत्साहन मिलेगा और उनका मनोबल भी बढ़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit