हिसार | छात्राओं के लिए AICTI प्रगति स्कीम के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. छात्राएं 30 नवंबर तक इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हैं. छात्राओं को यह छात्रवृत्ति केवल टेक्निकल इंस्टिट्यूट के उन कोर्सेज के लिए ही मिल सकती है जो AICTI के तहत अनुमोदित हैं, इसी वजह से GJU यूनिवर्सिटी से जुड़ी छात्राएं भी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हैं. आवेदन करने वाली छात्राओं का किसी भी टेक्निकल इंस्टिट्यूट से किसी भी डिग्री कोर्स या डिप्लोमा सुचारू रूप से संचालित होना आवश्यक है. इसके लिए यूनिवर्सिटी से पासआउट स्टूडेंट आवेदन नहीं कर सकती.
इस छात्रवृत्ति में सेलेक्टेड कैंडिडेट को हर साल 50 हजार रुपये बतौर स्कीम दिए जाएंगे. यूनिवर्सिटी की प्रथम वर्ष फीमेल स्टूडेंट्स के साथ-साथ द्वितीय वर्ष की छात्राएं भी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हैं. इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन एप्लीकेशन को वेरिफाई किया जाएगा.
छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया
AICTI प्रगति छात्रवृत्ति के लिए सबसे पहले नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल पर लॉगिन करना है. इसके बाद होस्ट इंस्टीट्यूट आवेदन कर्ताओं के एप्लीकेशन फार्म को वेरिफाई करेंगे. इसके बाद तीसरे स्टेप में संबंधित प्रदेश का डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन इन आवेदक के एप्लीकेशन फॉर्म को वेरिफाई करेगा. इन तीन स्टेप से गुजर कर आवेदन कर्ता अपना फार्म जमा करवा सकता है.
आवेदन करते समय इन बिंदुओं पर छात्रा स्टूडेंट्स रखें विषेश ध्यान
- इस छात्रवृत्ति के लिए केवल वहीं छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जिनकी पारिवारिक आय प्रति वर्ष 8 लाख से कम हो.
- इस छात्रवृत्ति के लिए एक फैमिली से ज्यादा से ज्यादा दो छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं.
- AICTI के तहत अप्रूव इंस्टीटयूशन से जुड़ी छात्रा स्टूडेंट ही इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हैं.
- प्रथम वर्ष से जुड़ी छात्रा स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति के तहत चार साल प्रति वर्ष 50 हजार रुपये और थर्ड ईयर में स्टडी कर रही छात्रा स्टूडेंट्स को तीन साल प्रति वर्ष 50 हजार की छात्रवृत्ति दी जाएगी.
- शॉर्टलिस्टेड कैडिडेट्स की प्रोविजनल लिस्ट AICTI की वेबसाइट में अपलोड की जाएगी.