नई दिल्ली | अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के नेता और कॉलेज के दिनों के दोस्त राघव चड्ढा से शादी रचा ली है.परिणीति और राघव की शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई. दोनों की शादी को लेकर सभी की निगाहें भी टिकी हुई थी. शादी में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता भी शामिल हुए.
उदयपुर के अलग- अलग होटलों में हैं ठहरे
परिणीति और राघव और उनका परिवार उदयपुर के अलग- अलग होटलों में ठहरे हुए हैं. होटल ताज में परिवार के साथ रुके थे. परिणीति चोपड़ा के साथ अपनी शादी में राघव चड्ढा पर्ल व्हाइट आउटफिट में नजर आए. वहीं, परिणीति को मैचिंग कलर के लहंगा सेट में देखा गया.
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की बात करें तो हरभजन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही पहुंच चुके थे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम को आए. इसके अलावा शादी में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, अक्षय कुमार, भूपेश बघेल समेत कई नेताओं और कलाकारों के शामिल हुए.
View this post on Instagram
18 नावों में निकली बारात
बता दें कि सहराबंधी के बाद राघव चड्ढा 18 नावों में बारात लेकर निकली. दोपहर 2.15 बजे वह ताज पैलेस से बारात लेकर निकली. नाव पर सवार होकर पिछोला झील से होते हुए लीला पैलेस पहुंचे. राघव और उसके परिवार के लिए दो नावों को विशेष रूप से सजाया गया था. वहीं, 5 नावों पर सुरक्षा गार्ड तैनात थे.
दोपहर 3.30 बजे हुई जयमाला
दोपहर 3.30 बजे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की जयमाला की रस्म हुई और शाम 4 बजे फेरे हुए. यह समारोह होटल लीला पैलेस में आयोजित किया गया था. शादी के तुरंत बाद विदाई समारोह हुआ. दो घंटे बाद यानी रात 8.30 बजे होटल लीला पैलेस में रिसेप्शन का भी आयोजन किया गया था. सोशल मीडिया पर शादी को लेकर कई तस्वीरें वायरल हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!