एंटरटेनमेंट डेस्क | बिग बॉस OTT सीजन- 2 के विनर रहे एलविश यादव (Elvish Yadav) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. वह रोजाना अपने ब्लॉग्स के जरिए अपने फैन्स से भी बातचीत करते रहते हैं. वह खुद पर हो रही कंट्रोवर्सी को लेकर भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ तक फैंस के साथ डिस्कस करते रहते हैं. अब एलविश यादव की तरफ से कुछ ऐसा किया गया है, जिसको देखकर फैन्स भी काफी हैरान रह गए है. एलविश अपने ब्लॉग्स में अपने फैंस से माफी मांगते हुए दिखाई दिए हैं.
फिर सुर्खियों में बिग बॉस OTT 2 के विनर एलविश यादव
उन्होंने कहा है कि “उन्होंने भी अपनी जिंदगी में काफी गलतियां की है और वह उनके लिए आपसे माफी भी मांगते हैं.” हुआ कुछ ऐसा कि एलविश यादव से पूछा गया कि आप बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट में से किसको सपोर्ट कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह अनुराग डोभाल को सपोर्ट कर रहे हैं. दोनों ही एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं और कई बार मिल चुके हैं. जब एलविश बिग बॉस के घर में थे, तब अनुराग ने भी उन्हें जमकर सपोर्ट किया था. एल्विस का कहना है कि अब सपोर्ट करने की बारी मेरी है और मैं अपने भाई को सपोर्ट करुंगा.
View this post on Instagram
अनुराग डोभाल को लेकर कही ये बड़ी बात
एलविश कहते हैं कि अनुराग को ट्रोल मत करो, कई बार चीज ज्यादा हो जाती है जिस वजह से इंसान खुद से ही निराश हो जाता है. वहीं, कई लोग बोल रहे हैं कि आप भूल गए आप खुद भी सबको 2020 में ट्रोल करते थे. एलविश ने कहा कि वह पहले की बात हो चुकी है, अब वह ऐसा कुछ नहीं करते.
एलविश ने माना कि गलतियां सब करते हैं और हम मानते हैं कि हमने गलतियां की है और जिनको भी हमने रोस्ट किया है, हमारा उनके साथ काफी अच्छा रिश्ता है. उम्र के साथ कुछ चीज बदल जाती हैं, हमने गलती की और हम इसे मानते हैं. हमने भी बुरी चीजे की है और अब हम धीरे- धीरे सुधर रहे हैं. कुछ दिनों पहले एल्विस पर रेव पार्टी में सांप का वेनम सप्लाई करने का भी आरोप लगा था. हालांकि, एलविश यादव की तरफ से इन आरोपों को गलत बताया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!