एंटरटेनमेंट डेस्क | बिग बॉस OTT 2 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए एलविश यादव (Elvish Yadav) ने हिस्ट्री बनाते हुए इस शो को जीत लिया है. शो के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट को शो का विनर बनाया गया है. जब से उनकी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में इस शो में एंट्री हुई है, तब से ही वह सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं. हर तरफ एलविश यादव की चर्चा हो रही है. आज की हमारी इस खबर में हम आपको बताएंगे कि एलविश यादव कौन है?
कौन है एलविश यादव
24 साल के Elvish Yadav हरियाणा के गुरुग्राम जिले के रहने वाले हैं. एलवीश यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. साल 2016 में इन्होंने अपने युटुब करियर की शुरुआत की थी. जिसके जरिए आज यह महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं. बिग बॉस शो जीतने के बाद एलविश यादव को 25 लख रुपए की प्राइस मनी भी मिली है.
एल्विस यादव की संपत्ति और कमाई की बात की जाए तो उसके आगे 25 लाख रुपए कुछ भी नहीं है. बिग बॉस शो की वजह से उनके फैन बेस में काफी इजाफा हुआ है. इस शो से पहले जहां इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवेर्स थे जो अब बढ़कर तकरीबन 15 मिलियन के आसपास पहुंच गए हैं.
महंगी गाड़ियों का कार कलेक्शन
अक्सर अपनी लाइफ स्टाइल और महंगी गाड़ियों की वजह से चर्चाओं में रहने वाले एलविश यादव के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है. उनके पास 1.41करोड़ रुपए की Porsche 718 Boxster के साथ- साथ कई महंगी गाड़ियां भी है. उनका एक आलीशान घर भी है, जिसमें वे बेहद जल्द शिफ्ट होने वाले हैं. अभी उनका घर पूरा कंप्लीट नहीं हुआ है. एलविश यादव काफी आसानी से महीने में 10 से 15 लाख रूपये कमा लेते हैं. इनकी नेटवर्थ भी 40 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.
24 साल की बेहद ही कम उम्र में एलविश यादव ने अपना इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया है. इसके अलावा भी, एल्विस यादव का Systumm Clothing नाम का एक ब्रांड भी है. इसके जरिए भी वह अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. साथ ही, वह विज्ञापन, होटल एंडोर्समेंट और पेड स्पॉन्सरशिप के जरिए भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!