OMG 2 सिनेमाघरों में नहीं होगी 11 अगस्त को रिलीज, जानिये वायरल खबर की सच्चाई

एंटरटेनमेंट डेस्क | अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड मूवी OMG 2 के रिलीज में अभी कुछ दिन ही शेष है. अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यदि आप भी इस फिल्म को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपको आज की यह खबर सुनकर बड़ा झटका लग सकता है. बता दें कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी मिल गया है और फिल्म का गाना हर हर महादेव भी अभी रिलीज हुआ है. अब खबरें सामने आ रही है कि फिल्म की रिलीज डेट टल सकती है.

OMG 2

क्या फिल्म 11 अगस्त को नहीं होंगी रिलीज

इन दिनों सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही है कि अक्षय कुमार की OMG 2 और सनी देओल की गदर 2 एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने वाली है. सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी की तरफ से अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी टू को ए सर्टिफिकेट दिया गया है. ए सर्टिफिकेट का मतलब यह है कि इस फिल्म को सिर्फ 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही देख सकते हैं. इसी वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने की खबरें भी सामने आ रही है. मेकर्स ने मीडिया को दी गई जानकारी में बताया कि वह फिल्म में लगाए गए कट्स और ए सर्टिफिकेट से खुश नहीं है.

इस वजह से टल सकती है फिल्म की रिलीज डेट

उनका मानना है कि फिल्म में दी गई सीख और सेक्स एजुकेशन हर उम्र के लोगों तक पहुंचनी चाहिए. इसीलिए इस फिल्म को यू सर्टिफिकेट मिलना चाहिए था. निर्माताओं की राय है कि फिल्म की रिलीज डेट को 11 अगस्त से आगे बढ़ा देना चाहिए क्योंकि वह रिवाइजिंग कमेटी की तरफ से दिए गए सुझाव व बदलावों के खिलाफ लड़ना चाहते हैं और फिल्म का उचित प्रचार भी करना चाहते हैं. वहीं, सेंसर बोर्ड से जुड़े सोर्सेस की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई कि अभी बोर्ड मेंबर्स और मेकर्स के बीच बातचीत का दौर जारी है.

जल्द मेकर्स ले सकते हैं बड़ा फैसला

एक- दो दिनों में ही आपको कोई बड़ा फैसला देखने को मिल सकता है. इससे पहले उड़ता पंजाब के निर्देशक की तरफ से भी रिवाइजिंग कमेटी की तरफ से दिए गए सुझावों पर हाई कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ी गई थी. अब देखना होगा कि क्या ओएमजी टू 11 अगस्त को रिलीज होती है या नहीं. या फिर इसकी रिलीज डेट को कुछ दिन और आगे बढ़ा दिया जाता है. अभी एक- दो दिन में ही इस बारे में जानकारी शेयर कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit