आखिर कैसी जिंदगी जीती हैं सपना चौधरी, सपना चौधरी के बारे में हैरान करने वाले तथ्य

रोहतक । सपना चौधरी आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर वह मुकाम हासिल किया है. जिससे वे आज हर समाज व परिवार के लिए एक चर्चित हस्ती बन गई हैं. हालांकि उन्होंने यह कामयाबी किसी के बलबूते पर हासिल ना कर अपनी कड़ी मेहनत व लगन से हासिल की है. हरियाणा के रोहतक जिले में 1990 में जन्मी  सपना चौधरी की छोटी सी उम्र में पिता का साया उठ जाने से उन्हें बहुत सी आर्थिक व अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ा है और आज भी इतना बड़ा मुकाम हासिल होने के बाद उन्हें आये दिन ट्रॉल्लिंग का शिकार होना पड़ता है.

कभी अपनी शादी को लेकर, कभी मां बनने को लेकर तो कभी उनकी लाइफस्टाइल को लेकर. परंतु सपना चौधरी इन सब चीजों को अपने लिए रुकावट ना मानकर हौसला अफजाई करने वाली घटनाएं मानती है जो उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं.

SAPNA

कैसे व कहां से की करियर की शुरुआत ?

छोटी सी उम्र में पिता का साया उठ जाने से उन्होंने परिवार को संभालने के लिए स्टेज शो को ही अपना व्यवसाय बना लिया क्योंकि इसमें उनकी रूचि थी, और आज जो भी शोहरत मिली है वह इन्हीं चीजों के फलस्वरुप मिली है. इसके अलावा अब वह बिग बॉस जैसे चर्चित रियलिटी शो एवं बॉलीवुड की फिल्मों में भी आइटम सॉन्ग कर चुकी है एवं नानू की जानू, वीरे दी वेडिंग, भांगओवर जैसी फिल्मों में अपनी कलाकारी के जलवे बिखेर चुके हैं.

Sapna Choudhary

कैसी है अब उनकी लाइफस्टाइल ?

हालाँकि सपना चौधरी का शुरुआती जीवन काफी अभाव में गुजरा है परंतु आज वह काफी लग्जरी जिंदगी जीती हैं . आज वह करोड़ों रुपए की मालकिन हैं. कभी 3100 रुपये से स्टेज शो की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी आज एक कार्यक्रम के पांच से साथ लाख रुपये लेती हैं.
आज उनके पास दिल्ली, गुड़गांव, हिसार जैसे शहरों में लग्जरी बंगले एवं महंगी गाड़ियां हैं. इसलिए उनकी मेहनत से अब उनकी ज़िंदगी मे आर्थिक अभाव पूरी तरह खत्म हो गए हैं.

सपना चौधरी ने पिछले वर्ष दिसंबर में हरियाणा के बब्बू मान कहे जाने वाले सिंगर वीर साहू से शादी कर ली थी जिनके बेटे को उन्होंने हाल ही में जन्म दिया है. जिसको लेकर पिछले दिनों बहुत विवाद उत्पन्न हुआ था एवं उनकी गुपचुप तरीके से की गई शादी पर भी काफी सवाल उठाए गए थे. परंतु यह उनका व्यक्तिगत फैसला है और वह अपनी जिंदगी को बिंदास तरीके से जीने में ही विश्वास रखती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit