Nikita Case: निकिता के भाई को मिला हथियार रखने का लाइसेंस, साथ ही रहेंगे दो पुलिसकर्मी

फरीदाबाद । बल्लभगढ़ में 26 अक्तूबर की शाम को घटित हुए निकिता हत्या कांड केस में पुलिस ने निकिता के भाई नवीन को हथियार रखने का लाइसेंस दे दिया है. साथ ही निकिता के परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षा के लिए दो-दो गार्ड की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. रविवार को निकिता के परिवार के घर के पास बवाल हो गया था. इसीलिए घर के चारो ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. साथ ही PCR और पुलिस कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है.

NIKITA

सर्व समाज पंचायत में उपद्रवियों ने मचाया बवाल
बल्लभगढ़ की बीकॉम ऑनर्स की छात्रा निकिता की 26 अक्टूबर को देर शाम सरेआम गोली मारकर हत्या करने के दोषियों को सख्त से सख्त सजा और लव जिहाद के खिलाफ प्रभावी कानून की मांग को लेकर रविवार को दशहरा मैदान में आयोजित सर्व समाज पंचायत की आड़ में गुस्साई भीड़ ने खूब बवाल मचाया था. हंगामे के दौरान लगभग पौने घंटे तक पूरे हाइवे पर जाम लग गया था. कुछ उपद्रवियों ने हाईवे के किनारे वाहनों व एक ढाबे पर तोड़फोड़ की.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

पुलिस पर भी पथराव किया गया. जिसमें 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी बल का प्रयोग करना पड़ा. इस हंगामे के बाद सिटी बल्लभगढ़ थाणे में 500 से ज्यादा लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही 30 युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. इन 30 युवकों में से 3 युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

पंचायत आयोजकों के खिलाफ होगी कार्यवाही
बल्लभगढ़ के SP जयवीर राठी के अनुसार पंचायत के आयोजन के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी. इसलिए पुलिस पंचायत आयोजकों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज करेगी. बता दें कि बल्लभगढ़ की बीकॉम ऑनर्स की छात्रा निकिता की 26 अक्टूबर को देर शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

इस हत्याकांड के 2 दोषी, सोहना के रहने वाले तौशीफ व उसके साथी रेहान जो नूंह का निवासी है, गिरफ्तार कर लिए गए हैं. रविवार को बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में आयोजित सर्व समाज पंचायत में कई राजनीतिक पार्टियों के लोग व हिंदूवादी संगठन उपस्थित थे. राजस्थान, दिल्ली व उत्तर प्रदेश से भी कई लोग पंचायत में इकट्ठा हुए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit