फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद जिले को अब विकास के पंख लगना तय हैं. दरअसल, बुधवार को फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) की 5वीं बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की. इस दौरान लोगों को पेयजल और जल निकासी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए 2,600 करोड रुपए के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई गई.
इन कामों को मिली हरी झंडी
पानी की निर्बाध आपूर्ति तथा भूजल में सुधार के लिए यमुना के साथ- साथ वाटर बॉडीज भी बनाई जाएगी जिस पर 17 करोड रुपए का खर्च आएगा. इस परियोजना के तहत, मौजूदा सीवेज प्रणाली को दोबारा से बनाने, नई लाइन बिछाने, CIPP लाइनिंग करने, मुख्य सीवर लाइनों की सफाई करने, नए प्रस्तावित पंपिंग स्टेशन, मौजूद पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत करने और नवनीकरण का काम शामिल है.
292 करोड़ की लागत से पूरे होंगे ये काम
इस परियोजना के तहत 22 रेनीवैल, रिवर्स रोटरी तकनीक से 70 ट्यूबवेल और आठ बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके अलावा, राजा नाहर सिंह स्टेडियम और स्पोर्ट्स कंपलेक्स का भी विकास किया जाएगा. इन सब पर 292 करोड रुपए का खर्च आने का अनुमान लगाया गया है. पानी की निर्बाध आपूर्ति के लिए बाकी बूस्टिंग स्टेशनों तक सब्सिडरी बूस्टिंग स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. लगभग 500 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइने भी बिछाई जाएंगी.
फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) की बैठक में 2,600 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट मंजूर pic.twitter.com/nzKyPNEwBa
— MyGovHaryana (@mygovharyana) July 10, 2024
वर्ष 2028- 29 तक पूरी होगी परियोजना
ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस परियोजना के पूरा होने से जल आपूर्ति क्षमता 450 एमएलडी तक पहुंच जाएगी. वर्ष 2028- 29 तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की संभावना है. इसके बाद, जिले में रैनीवेल की संख्या 56 और ट्यूबवेल की संख्या 220 हो जाएगी. बरसाती पानी की निकासी के लिए सीवेज की सफाई के लिए प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा, पुराने सीवेज सिस्टम को बदलने की परियोजना को भी मंजूरी प्रदान की गई है. इस पर करीब 1289 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!