अब पुलिस वालों के खातों में भी होने लगी है साइबर ठगी, सब इंस्पेक्टर के अकाउंट से 3.40 लाख रूपये गायब

फरीदाबाद । हरियाणा पुलिस के सेवा निर्मित सब इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन के खाते से किसी ने 3 लाख 40 हजार रूपये निकाल दिए. जब वह बैंक में पासबुक को अपडेट करवाने के लिए गए, तो उन्हें इस बारे में पता चला. जब उन्होंने पासबुक पर अंकित बैलेंस को चेक किया तो उनके होश उड़ गए. बता दें कि किसी ने उनके मोबाइल नंबर व डेबिट कार्ड को हैक करके उनके खाते में से साढे 3 लाख रूपये निकाल लिए.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Phone Par Dhamki

सब इंस्पेक्टर के खाते से गायब हुए 3.40 लाख रूपये

इस मामले पर पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसमें बैंक मैनेजर या कोई अन्य कर्मचारी की संलिप्तता है. फिलहाल इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने 4 महीने बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस को दी गई शिकायत में जाकिर ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त है. वह एसजीएम नगर में अपने परिवार के साथ रहता है. सेक्टर 12 के लघु सचिवालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उनका खाता है और उसी में उनकी पेंशन भी आती है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर 2021 को जब उन्होंने अपने खाते के बैलेंस की जांच की तो उसमें करीब 14.56 लाख रुपए थे. इसके ठीक 1 महीने बाद 30 नवंबर को जब वह बैंक में अपने पासबुक को अपडेट कराने के लिए गए, तो पासबुक में बैलेंस देखकर उनके होश उड़ गए. उनके खाते से करीब 3 लाख 40 हजार रूपये गायब मिले. किसी ने उनके खाते में से पैसे निकाल लिए और उनके पास कोई मैसेज भी नहीं आया. पीड़ित ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने बैंक मैनेजर से मांगी तो उन्होंने इसका कोई भी संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर व उनके अन्य किसी कर्मचारी की संलिप्तता से ही उनके खाते के पैसे गायब हुए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit