फरीदाबाद में बनेगा 500 बेड का बहुमंजिला अस्पताल, मंत्री भूपेंद्र ने की घोषणा

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद स्थित ESIC मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में रोगियों को आने वाले समय में और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इसके लिए मेडिकल कालेज परिसर में 500 बेड का बहुमंजिला अस्पताल बनाया जाएगा. इसकी घोषणा रविवार को मेडिकल कालेज में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे श्रम, रोजगार और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने की.

Bhupender Yadav Union Minister

नए अस्पताल का भवन पुराने अस्पताल को तोड़कर बनेगा

मेडिकल कालेज प्रबंधन ने पहले ही 500 बेड बढ़ाने की फाइल को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा हुआ था. अब केंद्रीय श्रम मंत्री द्वारा घोषणा किए जाने से एक तरह से उस फाइल को मंजूरी मिल गई है. नए अस्पताल का भवन पुराने अस्पताल को तोड़कर बनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

कई राज्यों के मरीज पहुंचते हैं इलाज कराने

बता दें कि मेडिकल कालेज 500 बेड क्षमता से शुरू किया गया था. सुविधा बढ़ने के साथ ही इसे बढ़ाकर 650 बेड तक कर दिया गया. यहां पर उत्तर भारत व विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के ईएसआइ लाभार्थी उपचार के लिए आते हैं. अपने जिले की पहचान औद्योगिक नगरी होने के चलते मेडिकल शुरू कर दी है. कालेज एवं अस्पताल की प्रतिदिन की ओपीडी साढ़े चार हजार के करीब होती है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

1.35 लाख आते हैं मरीज उपचार के लिए

एक लाख 35 हजार से अधिक लोग महीने में उपचार के लिए आते हैं. इसके अलावा मेडिकल कोर्स में भी बढ़ोतरी हो रही है. मेडिकल कालेज में फिलहाल नेफ्रोलाजी, आन्कोलाजी और कार्डियोलाजी विभाग होने के साथ डायलिसिस की सुविधा है. जल्द ही यहां पर किडनी ट्रांसप्लांट ओपन हार्ट सर्जरी और कार्निया ट्रांसप्लांट सहित कई सुविधाएं शुरू की जानी है. यह सुविधाएं शुरू होने से आने वाले दिनों में रोगियों की संख्या बढ़ना भी तय है. उसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

10 मंजिल का होगा नया भवन

पुराने भवन के स्थान पर बनने वाला नया भवन 10 मंजिल का होगा. इसकी मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. इसमें ओपीडी, आपरेशन थियेटर, प्रयोगशालाएं, रिकार्ड व चिकित्सकों के लिए कमरे, नर्सिंग स्टाफ रूम सहित विभिन्न व्यवस्थाएं होंगी है. यह अस्पताल करीब छह एकड़ जमीन पर बनाया जाना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit