23 वर्षीय दोस्त को लकड़ी के खोखे में बंद करके लगा दी आग, चीखता-चिल्लाता रहा वो

फरीदाबाद । हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यह घटना फरीदाबाद के तिगांव रोड पर सेक्टर 3 की है. एक युवक को उसके ही दोस्तों द्वारा लकड़ी के खोखे में बंद कर दिया गया और आग लगाकर युवक को जिंदा जला दिया गया. जब खोखा पूरी तरह जलकर राख हो गया, तब युवक के शव से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों को शक हुआ और उन्होंने पूरी घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

Aag Fire

झगड़ा होने पर हत्या करने का शक

सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 8 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच आरंभ कर दी. इसी समय एक युवक को ढूंढते ढूंढते उसके परिवार वाले मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मृत शरीर को किसी परिचित का होने की आशंका जताई. जब पुलिस टीम ने परिवार वालों के अनुसार इसी एंगल से जांच पड़ताल की तो उन्हें पता चला कि यह मृत शव तिरखा कॉलोनी के रहने वाले 23 वर्षीय सागर का है जो कबाड़ के गोदाम में कार्य करता था. उसका अपने साथियों के साथ रात को किसी बात पर झगड़ा हो गया था.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

3 युवकों को हिरासत में लिया

उसने अपने भाई को झगड़ा होने के बारे में फोन करके बताया था. सुबह-सुबह कबाड़ के गोदाम के नजदीक रखें खोखे से एक युवक का शव मिलने पर युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह शव उसके भाई सागर का है. जिसे उसके ही साथियों द्वारा जिंदा जलाकर मार दिया गया है. अब पुलिस ने उक्त युवक की शिकायत पर शिकायत दर्ज कर ली है और कार्यवाही आरंभ कर दी है. जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वही इस केस में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा राज

परंतु अभी भी पुलिस के अनुसार सागर गायब है और यह शव किसका है यह तो पोस्टमार्टम होने के पश्चात ही पता चलेगा. जिन युवकों पर झगड़ा होने के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही सच्चाई सामने आ जाएगी. यदि हिरासत में लिए गए आरोपी दोषी पाए गए तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit