फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद में होने वाली एक शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. शहर की पर्वतीय कालोनी में गली नंबर 74 में रहने वाली निर्मला जोशी की 17 फरवरी को शादी तय हुई है लेकिन इससे पहले ही उन्हें एक ऐसी समस्या से जूझना पड़ रहा है कि इसके समाधान के लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से गुहार लगानी पड़ी है.
क्या है पूरा मामला
पर्वतीय कॉलोनी गली नंबर- 74 निवासी निर्मला जोशी ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर सीएम मनोहर लाल से गुहार लगाई है कि 5 साल से सीवर व नालियों का पानी सड़क पर हैं. नगर निगम के अधिकारी कार्रवाई करने को राजी नहीं है तो ऐसे में उनकी बारात कैसे आएगी. 15 फरवरी से ही वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे, लेकिन घर तक पहुंचने के लिए साफ- सुथरा रास्ता नहीं है.
पहले भी आ चुका है ऐसा ही मामला
16 फरवरी, 2021 को ठीक इसी तरह की गुहार, इसी गली में रहने वाली नवविवाहिता कामिनी ने मुख्यमंत्री के सामने लगाई थी. उन्होंने भी ट्विटर पर इसी समस्या को लेकर सीएम मनोहर लाल के सामने शिकायत दर्ज कराई थी. तब मुख्यमंत्री की फटकार के बाद निगम अधिकारी हरकत में आए और शादी के पहले पानी निकासी कर रास्ता ठीक करा दिया था. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण हालात फिर जस के तस हो गए हैं.
कैसे आएगी मेरी बारात?
आप ही बतायें मुख्यमंत्री जी, इस समस्या को हम पिछले कई सालों से झेल रहे हैं क्या यहाँ कि लिए कोई समाधान नहीं हैं?
Gali No – 74, Near Bal Kalyan School, NIT Faridabad
9716805451 #haryanasarkarsameonyou #jhootewade #mlkhattar #cmohry #cmo #monaharlalkhattar pic.twitter.com/MAWgDzAEyw— Nirmala Joshi (@NirmalaJoshi) January 31, 2024
अधिकारियों पर धमकाने का आरोप
नवविवाहिता युवती के भाई भरत ने बताया कि इस समस्या के समाधान को लेकर गली के लोग कई बार नगर निगम के अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उल्टा एक्सईएन पद्मभूषण ने उन्हें धमकाकर भगा दिया. वही, एक्सईएन ने धमकी के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि स्थायी समाधान के लिए टेंडर लगाया जा चुका है. शादी के पहले उस गली से पानी निकासी की व्यवस्था कर दी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!