फरीदाबाद | कहते हैं सफलता उम्र या अमीरी- गरीबी की मोहताज नहीं होती है. अगर आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे तो सफलता एक दिन अवश्य आपके कदम चूमेगी. कुछ ऐसा ही अनूठा उदाहरण पेश किया है फरीदाबाद निवासी अभीष्ट चौधरी ने जिसने पढ़ाई और खेलने- कूदने की उम्र में मेहनत- मजदूरी कर खुद की कंपनी खड़ी कर दी.
अभीष्ट चौधरी ने बताया कि कक्षा दसवीं के बाद मात्र 17 साल की उम्र में एक निजी कंपनी में ठेकेदार के नीचे 1,800 रूपए तनख्वाह पर मजदूरी करना शुरू कर दिया. फिर धीरे- धीरे काम सीख कर एक छोटी सी वर्कशॉप खोली और उसमें लिफ्ट बनाने का काम शुरू कर दिया. मेहनत और लगन रंग लाई और बिज़नेस फैलने लगा तो 2017 में केरीमैक्स लिफ्ट के नाम से फरीदाबाद आईएमटी क्षेत्र में अपनी खुद की कंपनी स्थापित कर डाली.
50 से अधिक मजदूर करते हैं काम
उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी में कई तरह की लिफ्ट जैसे हॉस्पिटल लिफ्ट, होम लिफ्ट, कंपनियों की लिफ्ट आदि तैयार की जाती है. अभीष्ट ने बताया कि दसवीं के बाद पढ़ाई करने की कोशिश की थी लेकिन नौकरी के साथ पढ़ाई जारी रखना मेरे लिए असंभव हो रहा था तो मैंने अपने काम पर ही फोकस कर लिया.
अभीष्ट ने बताया कि आज मैं जिस मुकाम पर पहुंचा हूं उसके पीछे मेरी मेहनत और सच्ची लगन है. जिस उम्र में बच्चे खेलते- कूदते हैं उस उम्र में मैंने अपने शरीर को परिश्रम की भट्टी में झोंक दिया था और आज उसी का परिणाम सबके सामने है. आज मेरे द्वारा खड़ी की गई कंपनी में 50 से अधिक मजदूर काम करते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!