KBC में जीत के बाद सेलिब्रिटी बना हरियाणा का आदित्य, महज 11 साल हैं उम्र

फरीदाबाद | कहते हैं हुनर उम्र का मोहताज नहीं होता है. कुछ ऐसी ही खास शख्सियत होती है जो छोटी उम्र में बड़े कारनामे रच देते हैं. हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला, कक्षा छठी का छात्र आदित्य श्रीवास्तव भी आजकल अपने हुनर और काबिलियत की बदौलत देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है. कठिन सवालों का चुटकियों में जवाब देने का उनका हुनर सामने वाले को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देता है.

aditya srivastava faridabAD

अपने इन्हीं गुणों की बदौलत मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 के प्रतिभाशाली छात्र आदित्य ने न सिर्फ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को अभिभूत किया है बल्कि अपनी काबिलियत से कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में साढ़े 12 लाख रुपए की धनराशि भी जीती है. आदित्य श्रीवास्तव को यह राशि 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद मिलेगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

स्कूल में जोरदार स्वागत

गत बुधवार आदित्य श्रीवास्तव केबीसी में बिग बी के सामने हॉट शीट पर बैठे नजर आए. केबीसी में जीतकर लौटे आदित्य जब स्कूल पहुंचे तो प्रधानाचार्य ममता वाधवा समेत अन्य टीचरों ने अपने होनहार छात्र का जोरदार स्वागत किया. दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि केबीसी की सीट पर बैठना एक बड़ी उपलब्धि है. देशभर की नजरें उस पर टिकी हुई थी. उसे अब एक सेलिब्रिटी बनने का अहसास हो रहा है. साथी छात्र उससे सवाल पूछ रहे हैं.

हॉट शीट पर पहुंचकर प्वाइंट्स जीतने के सवाल पर आदित्य ने जवाब दिया कि अब इस सवाल के उत्तर का कोई औचित्य नहीं रह गया है क्योंकि अब यह भूतकाल हो चुका है. वो साढ़े 12 लाख रुपए की राशि जीतकर संतुष्ट हैं. आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि वह बड़ा होकर खगोल शास्त्री बनना चाहता है. उन्होंने अमिताभ बच्चन की शोले और डॉन को अपनी पसंदीदा फिल्म बताया.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

जिज्ञासु छात्र है आदित्य

आदित्य की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए पिता मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि यह हमारी जिंदगी के बेहतरीन पलों में से एक है. छोटी सी उम्र में बेटे ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर हमारा नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने बताया कि आदित्य की स्पेस में ज्यादा रुचि है और वो तरह- तरह का डाटा एकत्रित करता रहता है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

वहीं, आदित्य श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ममता वाधवा ने कहा कि वो बहुत ही जिज्ञासु छात्र है. उसके अंदर देश- दुनिया के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का एक अलग ही जुनून है. आदित्य को विश्व के सभी प्रमुख देशों की राजधानी के नाम और उन देशों के राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जानकारी है. आदित्य ने केबीसी में पहुंचकर मानव रचना शिक्षण संस्थान और औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के नाम का डंका पूरे देश में बजा दिया है. छोटी सी उम्र में आदित्य की इस उपलब्धि पर हर देशवासी को फक्र महसूस हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit