बाबा का ढाबा के बाद सुर्ख़ियों में है फरीदाबाद के बंगाली पकौड़े वाला, जानिए क्यों

फरीदाबाद | आज कल सोशल मीडिया का सही उपयोग कर लोग ऐसे लोंगो की मदद कर रहे हैं जिनका कोई सहारा नहीं है. दिल्ली के मालवीय नगर के बाबा का ढाबा के बारे में तो लगभग सभी जानते ही होंगे. अभी कुछ दिन पहले ही उनके ढाबे का वीडियो इतना वायरल हुआ कि अब भीड़ लगी रहती है.

Faridabad Ka Dhaba

जिस चेहरे पर कुछ समय पहलेतक आँसू छलक रहे थे अब उस चेहरे पर आत्मनिर्भर बनने की हँसी फूट रही है. ऐसी ही एक कहानी है फरीदाबाद के सेक्टर- 3 के हुड्डा मार्केट के बंगाली पकौड़ा वाला की. एक बुजुर्ग दंपत्ति मिलकर पकौड़े का ठेला लगाते हैं. इन बुजुर्ग दंपत्ति का एकमात्र सहारा इनका बेटा 90 % मेंटली डिसएबल है तो उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी इनकी ही है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

कोरोना महामारी के चलते इनका काम भी नहीं चल पा रहा है. ऐसे में इनकी गुजर- बसर में बहुत मुश्किलें आ रही हैं, तो यदि आप हुड्डा मार्केट से गुजरें तो कृपया कर एक बार इनके पकौड़ो का लुत्फ़ जरूर उठायें और इनके चेहरे पर भी मुस्कान लाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit