फरीदाबाद में मिला पहला डेल्टा प्लस वेरिएंट का केस, संपर्क में आए रोगियों की की जा रही है तलाश

फरीदाबाद । हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पहला डेल्टा प्लस वैरियंट केस सामने आया है. इसके बाद सरकार सतर्क हो गई है. वही इस रोगी के संपर्क में आए सभी लोगों की तलाश की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रोगी के संपर्क में आए सभी लोगों की तलाश कर पहले उनकी जांच, फिर जिनोम सिकवेसिंग कराने के निर्देश दिए. वही विज  ने बताया कि फरीदाबाद में डेल्टा  प्लस वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

corona 1

उच्च अधिकारियों को दिए गए निर्देश 

इसके लिए पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. इसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं सिविल सर्जन फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं जल्द से जल्द रोगी के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जाए और उनका टेस्ट किया जाए. वहीं अन्य जिलों में भी सिविल सर्जन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. क्योंकि कोरोना कि दूसरी लहर का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है. डेल्टा प्लस वेरिएंट केस का सामने आना चिंता का विषय है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

कोरोना के 140 नए केस आए सामने

बता दे कि शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना के 140 नए केस सामने आए.  वही 18 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश के किसी भी जिले में 20 से ज्यादा केस सामने नहीं आए. वही ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही. इस समय एक्टिव केस घटकर 1927 रह गए .वहीं, कोरोना से सबसे अधिक हिसार में 3 की मौत दर्ज की गई। जींद, करनाल, पानीपत व भिवानी 2-2, गुरुग्राम, यमुनानगर, सिरसा, झज्जर, पलवल, कैथल व नूंह में 1-1 मरीज की मौत हुई. अब तक कोरोना से कुल 9315 मरीजों की मौत हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit