फरीदाबाद | पुलिस द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि 8 अक्टूबर की रात को चारों आरोपी भूपानी थाना क्षेत्र के नचौली गाँव के पास उत्तम कॉलोनी में अशोक (जो कि चारों में से एक है) का जन्मदिन मना रहे थे और अनीश उर्फ़ अन्नू अपने दोस्त संदीप के साथ बाइक पर भूपानी जा रहे थे. अनीश इन चारों आरोपियों में से एक आरोपी मुकेश को जानता था इसलिए बात करने के लिए वहीं बाइक रोककर सड़क किनारे बात करने लगे.
तभी, मुकेश ने अनीश से मोबाइल माँगा और उसने देने से मना कर दिया. बस इसी बात पर दोनों की बहस हो गयी और अनीश वहाँ से चला गया लेकिन, जब अनीश वापस लौट रहा था तो मुकेश अपने अन्य दोस्तों के साथ वहाँ आ गया और अनीश को डंडो और लोहे की रोड से पीटना शुरू कर दिया. यह देखकर संदीप मदद के लिए चिल्लाने लगा. जिससे मुकेश और उसके अन्य साथी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से चले गए. उसके बाद संदीप ने अनीश के घर फोन करके बताया और तुरंत उसे अस्पताल ले गए जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अनीश के पिता की शिकायत पर चारों आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा और पूछताछ की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!