फरीदाबाद | हरियाणा के एक किसान को 14 साल बाद इंसाफ मिला है. लंबे वक्त तक अपने हक के लिए दर- दर की ठोकरें खाकर परेशान हो चुके फरीदाबाद जिले के गांव खेड़ी के 75 वर्षीय बुजुर्ग ने लोक निवारण समिति की बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अपनी शिकायत से अवगत कराया. किसान की समस्या सुनते हुए चौटाला ने अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से आदेश दिए कि बुजुर्ग किसान की समस्या पर जल्द समाधान किया जाए.
खेड़ी गांव निवासी बुजुर्ग किसान ने बताया कि उसके खेत तक जाने वाले 11 फुट के रास्ते को पिछले कई सालों से बीपीटीपी बिल्डर दबाए बैठा था. इतना ही नहीं, इस दबाए गए रास्ते पर बीपीटीपी बिल्डर ने प्लॉट काट कर लोगों के आशियाने भी बनवा दिए थे.
बुजुर्ग ने बताया कि वह अपनी समस्या को लेकर पिछले 14 साल से जिला प्रशासन और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा कर हार मान चुका था लेकिन उसका समाधान नहीं हो रहा था. दुष्यंत चौटाला के संज्ञान में आते ही उसकी समस्या का समाधान हो रहा है. इंसाफ मिलने की खुशी में बुजुर्ग की आंखों में आसूं आ रहें थे और रूहे गले से बोलते हुए कहा कि मुझे बिल्डर जान से मारने की धमकी देता था.
इस मामले को लेकर उसके साथ पहले मारपीट हो चुकी है और लगातार धमकी मिलती रहती थी कि अगर तुने कहीं भी शिकायत लगाई तो अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ेगा. बुजुर्ग किसान ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हुए कहा कि इनके दादा स्व. चौधरी देवीलाल भी ऐसे ही गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते थे.
वही, सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बिल्डर पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि 11 फुट के रास्ते के उपर मकान बनें हुए हैं. जब 11 फुट का रास्ता खाली कराया जाएगा तो हमारे मकान आगे से तोड़ने पड़ेंगे. लोगों ने कहा कि बीटीपीटी और बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!