हरियाणा: सीएम खट्टर ने दिया बड़ा तोहफा, अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के समापन समारोह में की ये घोषणा

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 17 से 20 जनवरी तक आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का बीते शनिवार को समापन हो गया. इस समापन समारोह में सीएम मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उच्चतर शिक्षा विभाग के मंत्री मूलचंद शर्मा के अलावा विज्ञान से जुड़ी नामचीन हस्तियां भी मौजूद रही.

Manohar Lal Khattar CM

साइंस सिटी की सौगात

थिस्टी बायोटेक संस्थान में आयोजित समापन समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम-फरीदाबाद को बड़ी सौगात देते हुए ऐलान किया कि जल्द ही दोनों शहरों में 50 एकड़ भूमि पर साइंस सिटी का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के भयंकर दौर में जहां पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ था तो वहीं हमारे वैज्ञानिकों ने दो- दो वैक्सीन तैयार कर लाखों लोगों की जान बचाने का काम किया था.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विज्ञान आज से नहीं बल्कि आदिकाल से है. विज्ञान किसी एक देश का नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए हैं. विज्ञान की कोई सीमा नहीं होती है बल्कि यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया होती है. आज हरेक व्यक्ति को टेक्नोलॉजी का लाभ मिल रहा है जो विज्ञान की देन है.

मनोहर लाल ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा नोबेल पुरस्कार हमारे देश के 12 वैज्ञानिकों को मिल चुका है. आज ड्रोन टेक्नोलॉजी से खाद का छिड़काव करना आसान हो गया है. डिजिटल वर्चुअल सिस्टम, उर्जा और स्वास्थ्य, पर्यावरण उद्योग व कृषि क्षेत्र में विज्ञान के बहुत बड़े उपयोग ने चीजों को आसान बना दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit