बल्लभगढ़ की बेटी डिंपल ने किया कमाल, पिता रोडवेज में ड्राइवर; खेलो इंडिया बॉक्सिंग में जीता ब्रोंज पदक

फरीदाबाद | हरियाणा के जिला फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ के सैनिक स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा डिंपल ने तमिलनाडु और चेन्नई में खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. छात्रा डिंपल ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले सीबीएसई खेलों में इसी वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. डिंपल के पिता हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर हैं.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

Dimple Faridabad

डिंपल ने कही ये बात

डिंपल ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने पढ़ाई और खेल में उसकी काफी मदद की. डिंपल ने कहा कि अब उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय खेलों में गोल्ड जीतना है, जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं. डिंपल की मां निर्मला ने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें गौरवान्वित किया है और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में वह और मेहनत करेगी और गोल्ड जीतेगी. उन्होंने बताया कि डिंपल के पिता हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

स्कूल के लिए गर्व की बात

इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि डिंपल उनके स्कूल की बहुत ही होनहार छात्रा है. वह 12वीं क्लास आर्ट्स की छात्रा है और कई सालों से कड़ी मेहनत कर रही है.

उन्होंने बताया कि डिंपल ने सीबीएसई गेम्स में गोल्ड जीता था और अब खेलो इंडिया गेम्स में राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए कांस्य पदक जीता है. डिंपल ने ये मेडल हासिल करके स्कूल के साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया है. इस दौरान, स्कूल प्रिंसिपल रेनू आर्य ने छात्रा और उसकी मां को सम्मानित भी किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit