बल्लभगढ़- मंझावली के बीच सफर होगा आसान, 16 करोड़ से बनी नई सड़क पर इस दिन से रफ्तार भरेंगे वाहन

फरीदाबाद | सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में हरियाणा सरकार (Haryana Govt) तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में बल्लभगढ़ से मंझावली तक निर्माणधीन सड़क कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है. करीब 16 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस सड़क मार्ग पर अब 10 दिन बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी. दिसंबर 2023 में फरीदाबाद से सांसद एवं तत्कालीन राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायक राजेश नागर ने नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटाखे जलाने की समय- सीमा निर्धारित, सिर्फ इतने टाइम कर पाएंगे आतिशबाजी

Smart Sadak Road

सीमेंट क्रंक्रीट होगी 16 km सड़क

बल्लभगढ़ से तिगांव तक करीब 16 किलोमीटर लंबे हिस्से को सीमेंट क्रंक्रीट से बनाया गया है, जबकि तिगांव से मंझावली रोड़ को रोड़ी-तारकोल से बनाया जा रहा है. इस सड़क मार्ग पर गड्ढों को भरने के बाद एक लेयर बिछा दी गई है, जबकि फाइनल लेयर अब बिछाई जाएगी.

लहंडोला गांव के निकट रोड़ को आरएमसी से बनाने का काम शुरू हो चुका है जाएगा, जिसकी लगभग 2 महीने पहले खुदाई की गई थी. इस सड़क निर्माण से 25 गांवों के लोगों को फायदा पहुंचेगा. बल्लभगढ़- तिगांव रोड़ पर नीमका जेल, एनटीपीसी, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज तिगांव, तिगांव अनाज मंडी, मंझावली यमुना घाट आवाजाही के लिए इस सड़क मार्ग का इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटाखे जलाने की समय- सीमा निर्धारित, सिर्फ इतने टाइम कर पाएंगे आतिशबाजी

सिटी बसों का संचालन होगा शुरू

वहीं, इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने पर सिटी बसों का संचालन फिर से शुरू हो सकेगा, जो पिछले 5 महीने से बंद पड़ी है. लहंडोला गांव के निकट सड़क के खस्ताहाल में पहुंचने पर ही बसों के संचालन पर ब्रेक लगा था. सड़क निर्माण कार्य के चलते इस रूट पर चलने वाली 909 नंबर बस को डायवर्ट रूट से संचालित किया जा रहा था, जिसके चलते मंझावली की ओर जाने वाले लोगों को दोगुना किराया भुगतना पड़ रहा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit