फरीदाबाद | यदि आप हरियाणा के फरीदाबाद में रहते हैं या इसके आसपास तो आपको पता होगा कि ओल्ड फरीदाबाद के मेन मार्केट में आपको घर की जरूरत का सारा सामान काफी सस्ते दामों में मिल जाता है. इसके बदले आपको क्वालिटी के साथ भी समझौता नहीं करना पड़ता. बढ़िया क्वालिटी का माल काफी कम दामों पर मिल जाता है. हर दिन घर में हमें किसी ना किसी चीज की जरूरत पड़ती ही है, बिजी लाइफस्टाइल होने की वजह से हम रोजाना बाजार में नहीं जा सकते.
घर का सामान खरीदने के लिए भी आप वीक डेज में दिल्ली के कई बाजारों में जाते होंगे परंतु यदि आप फरीदाबाद में रहते हैं तो शॉपिंग के लिए आपको दिल्ली के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप पुराने फरीदाबाद के मुख्य बाजार में विजिट कर सकते हैं. जहां आपको सस्ती कीमतों पर काफी बढ़िया सामान मिल जाएगा.
फरीदाबाद की इस मार्केट में मिलता है काफी सस्ता सामान
- यहां आपको सभी दैनिक जरूरतों का सामान सस्ते दामों में मिल जाता है. यहां आप बर्तन, कपड़े, ग्रॉसरी से लेकर कई अन्य चीजें भी खरीद सकते हैं. यह फरीदाबाद का सबसे बड़ा और पुराना बाजार है खास बात है कि सस्ता सामान होते हुए भी आपको बढ़िया क्वालिटी का सामान ही दिया जाता है.
- पुराने फरीदाबाद के मेन मार्केट में केक, पेस्ट्री और अन्य बेकरी आइटम के भी कई स्टोर मौजूद है. धींगरा बेकरी इस बाजार की सबसे फेमस बेकरी है, यहां से आप बेहद कम कीमत पर फ्रेश और हेल्दी बेक्ड आइटम खरीद सकते हैं.
- हर घर में जूतों की जरूरत, तो लगभग सभी लोगों को होती है. मार्केट में विमेंस फुटवेयर के मुकाबले में मैंस फुटवियर की दुकान बेहद कम होती है. वहीं, फरीदाबाद के इस मार्केट में आपको मैन फुटवेयर के भी ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे. भले ही चाहे आपको कैजुअल, पार्टी वियर या फिर ऑफिस वाले शूज लेने हो, सब तरह के शूज यहां पर अवेलेबल है.
- बाजार कोई भी हो शॉपिंग करने वालों में महिलाएं सबसे आगे होती है. हर बड़े बाजार की तरह पुराने फरीदाबाद के मेन मार्केट में महिलाओं के लिए रेडिमेंट कपड़े, फैंसी आउटफिट और डिजाइनर वियर मिलते हैं. यहां पर ऐसी बड़ी- बड़ी दुकानें हैं जो बहुत कम कीमत पर कपड़ों की सेल करती है. खासतौर पर यदि आप बुटीक खोलना चाहते हैं, तो एक बार यहां विजिट जरूर करें.