दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड़ पर गुरुग्राम नहर पुल बंद, इस रूट का इस्तेमाल कर बढ़ना होगा आगे

फरीदाबाद | दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड़ पर गुरुग्राम नहर पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते पुल पर ट्रैफिक की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में अब वाहनों को सीही गांव के पास बने पुल से चक्कर लगाकर आवागमन करना पड़ रहा है. इस रूट पर करीब 2 km की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. वहीं, कुछ लोग आगरा नहर पर बनी सड़क का इस्तेमाल कर आवागमन कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Pool Canel

बता दें कि सेक्टर- 8 के पास गुरुग्राम नहर एक्सप्रेसवे के बीचोबीच गुजरती है. इस जगह पर पहले से ही एक पुल बना हुआ है और एक और नए पुल का निर्माण किया जा रहा है. इन दोनों पुलों को एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड़ के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.

एक्सप्रेसवे की मुख्य सड़क के लिए इन पुलों पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. उसके लिए पिलर खड़े किए जा चुके हैं और गार्डर रखने का काम चल रहा है. स्टील गार्डर रखने के साथ की कुछ पिलर के ऊपर सीमेंट के गार्डर भी रखे जा रहे हैं. इस काम के लिए यहां बड़ी मशीनें लगाई गई हैं तो ऐसे में काम के दौरान सुरक्षा का ख्याल रखते हुए नगर पर बने पुल पर ट्रैफिक की आवाजाही पर रोक लगाई गई है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

कब तक खुलेगा रास्ता

NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि गार्डर रखने और उसके ऊपर लेंटर आदि डालने के काम में डेढ़ महीने के आसपास समय लगेगा. तब तक इस हिस्से पर ट्रैफिक आवागमन पर रोक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit