फरीदाबाद के सेक्टर 61 में बनेगा बस डिपो, NIT और बड़खल के इन क्षेत्रों को होगा बड़ा फायदा

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद जिले में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने सेक्टर- 61 में सिटी बस डिपो के लिए जगह फाइनल कर डिपो बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इससे NIT और बड़खल के क्षेत्रों को काफी हद तक लाभ मिलेगा. एफएमडीए ने एस्टीमेट और ड्राइंग बनाने का काम सरकार से संबद्ध एजेंसी को सौंपा है. डिपो बन जाने से शहर के लोगों को सही समय पर बसें मिलेंगी और उनकी संख्या भी बढ़ेगी.

Haryana Roadways Bus

बल्लभगढ़ रोडवेज डिपो में खड़ी की जा रही बसें

अधिकारियों ने बताया कि फरीदाबाद डिपो को गुरुग्राम बस डिपो की तर्ज पर बनाया जाएगा. अभी शहर में लोकल ट्रांसपोर्ट की हालत बहुत अच्छी नहीं है. यदि लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना हो तो स्थानीय परिवहन के रूप में ऑटो रिक्शा उपलब्ध हैं या निजी कंपनियों की कैब का विकल्प है जो बहुत महंगी हैं. फिलहाल, शहर के बाहरी रूटों पर 50 सिटी बसें संचालित हो रही हैं लेकिन इन बसों की पार्किंग और रखरखाव के लिए कोई उचित जगह नहीं है. इन सभी बसों को फिलहाल बल्लभगढ़ रोडवेज बस डिपो में खड़ा किया जा रहा है, जहां जगह कम है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

लोगों को सही समय पर नहीं मिल रही बसें

सिटी बस का अपना डिपो होना चाहिए ताकि वहां से बसों का संचालन किया जा सके. इसके अलावा, कुछ बसों को रात में गुरुग्राम भेजा जाता था और फिर वो बसें सुबह अपने रूट पर फरीदाबाद आती हैं. कई बार ज्यादा टाइम लगने के कारण लोगों को सही समय पर बस नहीं मिल पाती है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

नहीं बढ़ाई जाएगी बसों की संख्या

अब बस डिपो बनने के बाद सभी बसें सेक्टर- 61 से ही चलेंगी. ऐसे में देरी की गुंजाइश कम रहेगी. बताया गया है कि वर्तमान में शहर में जो 50 बसें चल रही हैं, उनके रखरखाव और उन्हें खड़ा करने के लिए जगह की कमी है. इसलिए बसों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है. शहर के अंदरूनी मार्गों पर भी मिनी बसें चलाई जानी हैं.

इनको होगा जोरदार फायदा

डिपो न होने के कारण मिनी बसें भी नहीं आ पातीं. अब डिपो बनने से 100 बसें और आने की उम्मीद बढ़ गई है जिसे शहर के संकरे मार्गों पर चलाया जाएगा. बसों की संख्या बढ़ने के बाद जवाहर कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, प्रेस कॉलोनी, सेक्टर- 22, 23, 24, संजय कॉलोनी, हार्डवेयर चौक, प्याली चौक, एक नंबर, दो नंबर, नंगला, एसजीएम नगर, एनआईटी के तीन नंबर और सैनिक कॉलोनी आदि रूट पर बड़खल सुविधा भी मिलेगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

10 एकड़ में बनेगा डिपो

सेक्टर- 61 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 10 एकड़ जमीन पर बस डिपो बनाया जाएगा. गुरुग्राम में बस डिपो डिजाइन करने वाली कंपनी को ही फरीदाबाद डिपो डिजाइन करने का काम सौंपा गया है. सूत्रों की मानें तो डिपो को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि एक साथ 100 बसें खड़ी की जा सकें. इलेक्ट्रिक बसें आने के बाद उनकी चार्जिंग की व्यवस्था भी इसी डिपो में की जाएगी. रखरखाव के लिए अलग से जगह बनाई जाएगी. वर्कशॉप भी तैयार की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit